OpenAI ला रहा है AI पावर्ड 'SearchGPT', क्या गूगल को दे पाएगा टक्कर? जानिए कैसे करेगा काम
OpenAI SearchGPT: गूगल को टक्कर देने के लिए OpenAI ने अनाउंस किया सर्चजीपीटी. ये AI पावर्ड सर्च इंजन होगा, जहां यूजर्स अपने सभी सवालों का सटीक और तेजी से जवाब पा सकेंगे. जानिए कैसे करेगा काम.
चैटजीपीटी निर्माता ओपनएआई (OpenAI) ने सर्चजीपीटी (SearchGPT) लॉन्च किया है, जो एक AI पावर्ड सर्च इंजन है. यह वेब पर यूजर्स को रियल टाइम (Real-Time) जानकारी देता है. सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) की कंपनी ने कहा कि वह SearchGPT की टेस्टिंग कर रही हैं, जो नए AI सर्च फीचर्स का एक टेंपरेरी प्रोटोटाइप है, यह आपको बड़ी ही तेजी और समय के साथ जवाब देता है. OpenAI ने आगे कहा कि वह सबसे पहले फीडबैक प्राप्त करने के लिए यूजर्स और पब्लिशर्स के एक छोटे ग्रुप के साथ सर्च इंजन लॉन्च कर रहा है. चलिए जानते हैं क्या है ये और कैसा काम करेगा.
यूजर्स पूछ सकेंगे आम सवाल
कंपनी ने कहा, "हालांकि यह प्रोटोटाइप टेंपरेरी है, लेकिन हम भविष्य में इनमें से बेस्ट फीचर्स को सीधे चैटजीपीटी में एकीकृत करने की प्लानिंग कर रहे हैं." यूजर्स को सर्च में पब्लिशर्स को लिंक कर उनसे जुड़ने में मदद करने के लिए सर्चजीपीटी को डिजाइन किया गया है. आप फॉलो-अप सवाल पूछ सकेंगे, जैसे आप किसी व्यक्ति से बातचीत में करते हैं.
searchgpt prototype है. आप इस पर क्लिक करके विजिट कर सकते हैं. अगर आप इसे यूज करना चाहते हैं तो Waitlist पर क्लिक कर सकते हैं, जिसके बाद आपको कुछ घंटो बाद एक्सेस मिल जाएगा. फिलहाल ये कुछ ही यूजर्स और ग्रुप के लिए है, जो कि टेस्टिंग फेज में है.क्या Google के सर्च इंजन को छोड़ पाएगा पीछे?
OpenAI का SearchGPT गूगल को कड़ी टक्कर देने आ रहा है. ये गूगल के सर्च इंजन से ज्यादा ताकतवर साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें AI की ताकत का इस्तेमाल करके वेब की जानकारी को एक साथ इकट्ठा किया जा सकता है. अगर SearchGPT में AI का भरपूर इस्तेमाल किया गया और यूजर्स के हर सवाल का फटाफट का जवाब मिलने लगा तो ये अपने काम से गूगल के दबदबे को कम कर सकता है. इतना ही नहीं...Text-to-Image जेनरेट करने से लेकर, AI इमेज बनाकर देने तक अगर ये काम करता है तो ये सक्सेसफुल साबित हो सकता है.