लॉकडाउन के चलते देशभर के तमाम स्कूल-कॉलेज बंद हैं. स्टूडेंट्स घर पर रहकर ऑनलाइन पढ़ाई (Online Study) कर रहे हैं. ऑनलाइन पढ़ाई (Online Education) के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट का होना जरूरी है. लेकिन देश में ऐसे कई इलाके हैं जहां इंटरनेट की सुविधा अच्छी नहीं है या फिर बहुत से लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस समस्या को देखते हुए सरकार ने दूरदराज के इलाकों में रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए पढ़ाई का नया रास्ता खोजा है. 

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि बच्चों तक स्कूली पढ़ाई पहुंचाने के लिए डीटीएच प्लेटफॉर्म टाटा स्काई और एयरटेल समेत अन्य डीटीएच ऑपरेटरों पर स्वयं प्रभा चैनलों (SWAYAM Prabha Channel) को प्रसारित करने के लिए करार किया है.

भारत में कहीं भी कोई छात्र इन चैनलों के लिए डीटीएच ऑपरेटर से मांग कर सकता है. खासबात ये है कि इन चैनलों के लिए कोई अलग से पेमेंट भी नहीं करना होगा.

मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि स्वयं प्रभा 32 डीटीएच चैनलों का एक ग्रुप है, जो सभी टीचरों को कला, विज्ञान, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान, इंजीनियरिंग, सूचना तकनीकी, कानून, चिकित्सा, कृषि आदि जैसे विषयों को कवर करने वाले सिलेबस मुहैया करता है.

उन्होंने बताया कि वे छात्रों तक सिलेबस पहुंचाने के लिए ऑल इंडिया रेडियो का इस्तेमाल करने की भी कोशिश कर रहे हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

डिजिटल एजुकेशन के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग (दीक्षा), ई-पाठशाला, मुक्त शैक्षिक संसाधनों का राष्ट्रीय भंडार (एनआरओईआर), स्वयं प्रभा डीटीएच चैनल मजबूत बनाने का काम किया गया है.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ऑनलाइन एजुकेशन सिस्टम को और बढ़ावा देने के लिए 'भारत पढ़े ऑनलाइन' अभियान शुरू किया है.