Android यूजर्स रहें अलर्ट! मोबाइल बैंकिंग में अटैक कर सकता है मैलवेयर, खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
Android यूजर्स के लिए बहुत जरूरी खबर है. खासकर के जो यूजर्स मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking Apps) का इस्तेमाल करते हैं. दरअसल, CERT ने सभी एंड्रायड यूजर्स को एडवाइजरी जारी करते हुए अलर्ट किया है.
Android यूजर्स के लिए बहुत जरूरी खबर है. खासकर के जो यूजर्स मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking Apps) का इस्तेमाल करते हैं. दरअसल, CERT ने सभी एंड्रायड यूजर्स को एडवाइजरी जारी करते हुए अलर्ट किया है. जिसमें बताया गया है कि यूजर्स EventBot नाम के एक नए मैलवेयर की चपेट में आ सकते हैं. CERT-In के अनुसार, ये मैलवेयर बैकिंग ऐप्लिकेशन के जरिए यूजर्स की पर्सनल डेटा को चुरा रहा है.
सीईआरटी-इन ने एक अलर्ट जारी की है, जिसमें दावा किया गया है कि ट्रोजन वायरस वैध एप्लिकेशन जैसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एडोब फ्लैश और थर्ड पार्टी एप्लिकेशन डाउनलोडिंग साइटों का इस्तेमाल करके यूजर्स के फोन में अटैक करता है. ये ट्रोजन ज्यादातर यूजर्स के मोबाइल-बैंकिंग ऐप्स से सूचना-चोरी करता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया वायरस 200 से ज्यादा फाइनेनशियल ऐपलिकेशन को टारगेट कर चुका है. जिसमें फिलहाल बैंकिंग एप्लिकेशन, मनी-ट्रांसफर सेवाएं और क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट या यूएस और यूरोप क्षेत्र में स्थित फाइनेनशियल ऐपलिकेशन शामिल हैं. हांलाकि, CERT-In का दावा है कि ये जल्द ही भारतीय यूजर्स को भी प्रभावित कर सकती हैं. वायरस काफी हद तक बिजनेस, रिवोल्यूशन, बार्कलेज, यूनीक्रेडिट, कैपिटलऑन यूके, एचएसबीसी यूके, ट्रांसफर वाइज,कॉइनबेस, पेसाफकार्ड आदि जैसे फाइनेनशियल ऐपलिकेशन को टारगेट करता है.
अब तक, वायरस किसी भी Google Play store एप्लिकेशन पर नहीं देखा गया है, लेकिन ये खुद को मास्क करने और ऑपरेटिंग सिस्टम में प्रवेश करने के लिए थर्ड पार्टी एप्लिकेशन ऐप का इस्तेमाल कर रहा है.
एक बार यूजर के एंड्रॉइड डिवाइस पर इंस्टॉल होने के बाद, ये सिस्टम अलर्ट को कंटरोल करता है, इंटरनेट को एक्सिस करना साथ ही स्क्रीन को खराब करने की कोशिश करता है. एजेंसी का दावा है कि एक बार वायरस डिवाइस में इंस्टॉल होने के बाद दूसरे इंस्टॉल किए गए एप्लिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करके कंटेंट को पढ़ सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
किसी भी फेक वेबसाइटों और Unknown SMS से एप्लिकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल न करें
मजबूत Artificial Intelligence मोबाइल एंटीवायरस को इंस्टॉल करें
एप्लिकेशन डाउनलोड करने (Google Playstore से भी) से पहले, हमेशा एप्लिकेशन कि डिटेल्स, डाउनलोड की संख्या, यूजर्स रिव्यू, कमेंट्स की जानकारी चेक कर लें
असुरक्षित वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करने से बचें