डिजिटल लेनदेन (Digital Payment) तेजी से बढ़ रहा है. शॉपिंग हो या बैंक, सब एक स्मार्टफोन (Smartphones) में आकर सिमट गए हैं. ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) और पेमेंट ने हमारी दुनिया आसान बना दी है, लेकिन इसके साथ कई चुनौतियां भी हैं. जालसाजी (Fraud) करने वालों ने इस डिजिटल दुनिया में भी सैंध लगा दी है. इसलिए अब फ्रॉड के भी नए-नए तरीके ईजाद हो रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कभी कार्ड स्वैपिंग (ATM card swapping) तो कभी फोन कॉल (Fraud Call) पर अकाउंड की डिटेल लेकर लोगों को चूना लगाने के समाचार आए दिन सामने आते रहते हैं. इतना ही नहीं ऑनलाइन सेल्लिंग साइट्स (online selling sites) की कॉल के झांसे में आकर कई लोग काफी पैसा गंवा चुके हैं. अभी हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति की फर्जी कॉल से मुंबई की एक महिला के 4 लाख रुपये ठगने का समाचार सुर्खियों में था.

वैसे तो हम डिजिटल लेनदेन करने में काफी सावधान रहते हैं, मगर ये फ्रॉड करने वाले इतने शातिर होते हैं कि अच्छे-अच्छे समझदार इनके झांसे में आ जाते हैं.

इसलिए यहां कुछ ऐसे टिप्स बताए जा रहे हैं जिन अपना कर सावधान रहा जा सकता है. 

फर्जी कॉल के झांसे में न आएं

अक्सर फोन आते हैं कि आपका डेबिट कार्ड (Debit Card) एक्सपायर हो गया और आपको नया कार्ड भेजा जा रहा है, या फिर यह कहा जाता है कि हम बैंक से बोल रहे हैं, सुरक्षा के लिए अपने खाते के कुछ जानकारियां सांझा करें. इस तरह की कॉल हमेशा फर्जी होती हैं. हर बैंक कहता है कि वह अपने ग्राहकों को खाते संबंधित कॉल कभी नहीं करते.

इसलिए कभी इस तरह की कॉल के झांसे में आकर अपने बैंक अकाउंट (Bank Account) की जानकारी कतई शेयर न करें. अपने एटीएम कार्ड का नंबर, उसका पिन नंबर कभी शेयर न करें. ऑनलाइन लेनदेन के समय अपना ओटीपी कभी शेयर न करें. 

मैसेज से रहें सावधान

मोबाइल फोन (Mobile Phone) पर रोजाना तमाम मैसेज आते हैं कि आप का सलेक्शन फलां स्कीम के लिए हो गया है. या फिर आपको फलां कंपनी ने इनाम के लिए चुना है. ऐसे मैसेज पर सभी ध्यान न दें और इन मैसेज को फौरन डिलीट कर दें. इस तरह के मैसेज से पर क्लिक करने से आपके फोन या कंप्यूटर की सारी जानकारी हैकर्स के पास चली जाती है.

समाज सेवा की कॉल से बचें

आपके पास भी ऐसे फोन कॉल आए होंगे जिनमें कॉल करने वाला कहता है कि वे फलां फाउंडेशन से बोल रहे हैं और एक गरीब बच्चे के इलाज के लिए पैसों की जरूरत हैं. वे आपसे मानवता की बात कहकर डोनेशन करने की बात करते हैं. इस तरह की कॉल से हमेशा बचें. कुछ फर्जी लोग इस तरह की कॉल करते हैं और इंसानियत के नाम पर लोगों को ठगते हैं. 

फ्री गिफ्ट के चक्कर में न पड़ें

आपके ई-मेल या फोन पर ऐसे संदेश आए दिन आते रहते हैं कि आपने फलां लॉटरी में करोड़ों रुपये का इनाम जीता है. कुछ लोग इनके झांसे में आ जाते हैं और फ्री इनाम के चक्कर में अपना पैसा गंवा बैठते हैं.

शॉपिंग साइट/बैंकिंग साइट की पहचान

जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करें या फिर इनटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें तो साइट के यूआरएल पर लॉक (ताले) का निशान जरूर देख लें. ताले के निशान वाली साइट सुरक्षित होती हैं. जिन साइट के यूआरएल पर लॉक का निशान नहीं होता, वहां किसी तरह की शॉपिंग या लेनदेन से बचें.