Online fraud Alert: देश में जब से कोरोना वायरस (Coronavirus) फैला है, तभी से ऑनलाइन प्रक्रिया (Online Work) काफी तेजी से शुरू हो गई है. डिजिटलकरण जितनी तेजी से चल रहा है, उतनी ही तेजी के साथ नई-नई तकनीकों के जरिए फ्रॉड हो रहा है. एक ताजा मामला रिटायर्ड टीचर के साथ हुआ है. ये आंध्र प्रदेश का मामला है, जहां व्हाट्सऐप पर आए लिंक को टैप करने पर टीचर के बैंक से 21 लाख रुपए साफ हो गए. 

WhatsApp लिंक से हुई ठगी का शिकार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आजकल किसी को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने हो या फिर पेमेंट करनी हो, एक मोबाइल फोन की मदद से ये सभी काम हो जाते हैं. WhatsApp के अलावा ऐसे कई ऐप्स हैं, जिसने अपने प्लेटफॉर्म पर पेमेंट सिस्टम (Payment System) शुरू किया हुआ है. लेकिन इन सभी सुविधाओं का अगर फायदा है, तो दूसरी तरफ नुकसान भी है. क्योंकि इन प्लेटफॉर्म्स पर आज कल काफी ज्यादा धोखाधड़ी हो रही है.

पुलिस का कहना है कि जब रिटायर्ड टीचर ने WhatsApp पर आए लिंक पर क्लिक किया, तो फ्रॉड ने उनका बैंक अकाउंट हैक कर लिया. हैक होने के बाद उनके अकाउंट से 21 लाख रुपए रकम खीच ली. ऐसे में आपको सतर्क रहने की बेहद जरूरत है, कभी भी ऐसे लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए. 

ताजा मामला आंध्र प्रदेश के Annamayya जिले के मदनपल्ले शहर के रेडेप्पनईडू की रहने वाली वरलक्ष्मी के साथ हुआ है. वरलक्ष्मी के अकाउंट से मिनटों में 21 लाख रुपए गायब हो गए. उनकी गलती केवल इतनी सी थी कि उन्होंने WhatsApp पर आए एक लिंक को टैप कर दिया था. 

बैंक से जानकारी मिलने पर उड़े होश

ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वरलक्ष्मी ने बताया कि, 'व्हाट्सऐप पर आए लिंक को टैप करने के बाद उनके बैंक अकाउंट से पैसे कटने के लगातार मैसेज आने लगे. इस मामले की जानकारी उन्होंने तुरंत अपने बैंक में फोन करके दी, जब बैंक ने उन्होंने उसका जवाब दिया तो उनके होश उड़ गए. बैंक ने बताया कि उनका बैंक अकाउंट हैक हो गया है, जहां से 21 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं.'