महंगे स्मार्टफोन की विनिर्माता कंपनी वनप्लस ने कहा है कि वह भारत में 5जी परीक्षण शुरू करने के लिए चिपसेट बनाने वाली बड़ी कंपनी क्वालकॉम के साथ काम कर रही है. कंपनी ने हाल ही में स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में क्वालकॉम के नवीनतम स्नैपड्रेगन 855 प्रोसेसर युक्त 5जी स्मार्टफोन का नमूना पेश किया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में स्नैपड्रेगन 855 प्रोसेसर युक्त स्मार्टफोन लांच करने वाली यह पहली कंपनी होगी, जो चिप विनिर्माता के साथ मिलकर 5जी परीक्षण करेगी. 

वनप्लस के संस्थापक व सीईओ पेटे लॉ ने एक बयान में कहा कि हम अपने पहले मुख्य डिवाइस के आने के बाद से क्वालकॉम के 800 सीरीज स्नैपड्रेगन चिपसेट के प्रति वफादार बने हुए हैं. 

क्वालकॉम के साथ इस मजबूत साझेदारी से हमें भरोसा है कि हम दुनिया में बेहतरीन 5जी डिवाइस ला सकते हैं. स्मार्टफोन कंपनी ने 5जी पर अनुसंधान कार्य 2016 में शुरू किया था.