OnePlus Nord Summer Event: Oneplus अपने मचअवेटेड स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 को लॉन्च करने के लिए तैयार है. ये OnePlus Nord 3 का अपग्रेडेड वर्जन है. इसे इंडियन मार्केट में ऑनलाइन OnePlus Nord Summer इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. इस इवेंट के दौरान कंपनी कई सारे डिवाइसेस लॉन्च करेगी. इसकी बात की जानकारी कंपनी ने अपनी ऑफिशियल साइट के जरिए दी है. साइट पर लॉन्च होने वाले सभी प्रोडक्ट्स को कंपनी ने लिस्ट कर दिया है. इस लिस्ट में OnePlus Nord 3, OnePlus Nord CE 3 और OnePlus Buds 2r शामिल हैं. आइए जानते हैं लीक हुए स्पेसिफिकेशन के बारे में. 

कहां और कैसे देखें OnePlus Nord Summer Event

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OnePlus के इस Nord Summer इवेंट को यूजर्स कंपनी की ऑफिशियल साइट या फिर यूट्यूब हैंडल पर देख सकते हैं. LIVE देखने के लिए नीचे दिए गए Link को Follow करें.

OnePlus Nord CE 3 के Leak हुए Specifications

वनप्लस ने लॉन्च से पहले ही अपनी ऑफिशियल साइट के जरिए OnePlus Nord CE 3 फोन के Leak Specifications की डिटेल्स शेयर कर दी हैं. कंपनी ने बताया कि इस फोन में 6.7 का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. वहीं प्रोसेसर के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 782G जोड़ा जाएगा.

OnePlus Nord CE 3 के Camera Features 

Camera Features  की बात करें, तो OnePlus के इस अपकमिंग फोन में 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा मिलेगा. इस कैमरा सेंसर में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) सपोर्ट भी मिलेगा. टीजर पोस्टर के जरिए कंफर्म किया गया है कि फोन नए Aqua Surge कलर ऑप्शन के साथ आएगा. 

Camera Features डीटेल्स

  1. 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर
  2. 2MP का मैक्रो सेंसर

OnePlus Nord 3 के फीचर्स

कंपनी की ऑफिशियल साइट के जरिए OnePlus Nord 3 5G फोन के कई फीचर्स का खुलासा हुआ था. Nord 3 फोन में 6.74 इंच का Flat Display मिल सकता है, जिसका Refresh Rate 120Hz होगा. साथ ही इसमें 16GB तक RAM मिलेगी. फोन में दो कलर ऑप्शन Tempest Gray और Misty Green मिलेंगे. इसके अलावा, कंपनी ने कंफर्म किया है कि OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इस सेटअप में Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर होगा, जिसके साथ OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) का सपोर्ट मिलेगा.

OnePlus Nord 3 की संभावित कीमत (OnePlus Nord CE 3 Price in India)

लीक हुई कीमत के मुताबिक, इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट दो मार्केट में उतारा जाएगा. एक 8GB RAM + 128GB Storage, जिसकी कीमत 32,999 रुपए होगी. वहीं 16GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत भारत में 36,999 रुपए होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें