सैमसंग की छुट्टी कर देगा OnePlus? इस दिन लाएगा पहला फोल्डेबल फोन- ये हैं लीक डिजाइन-लुक-स्पेसिफिकेशंस
OnePlus Open Launch Date: वनप्लस का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N3 Fold का रीब्रांड वर्जन होगा. ऐसी चर्चा है कि इन दोनों फोन को कंपनी एक ही दिन लॉन्च कर सकती है.
OnePlus Open Launch Date: स्मार्टफोन का बाजार कितना बड़ा है ये तो सभी जानते हैं. कई बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में उतार रही हैं. क्योंकि आज कल फोल्डेबल फोन्स की डिमांड ज्यादा हो गई है. जहां सैमसंग ने अपने एक के बाद एक फोल्डेबल और फ्लिप फोन लॉन्च किए. तो वहीं वनप्लस भी इंडियन मार्केट में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी काफी समय से फोन को टीज कर रही है. वनप्लस का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N3 Fold का रीब्रांड वर्जन होगा. ऐसी चर्चा है कि इन दोनों फोन को कंपनी एक ही दिन लॉन्च कर सकती है. चीन में इसे Oppo Find N3 Fold के नाम से उतारा जाएगा. वहीं इंडिया के साथ ग्लोबल मार्केट में इसे OnePlus Open को नाम से जाना जा सकता है. फोन की लॉन्च डेट, डिजाइ-लुक कंपनी ने पिछले दिनों ही रिवील किया है. आइए जानते हैं लीक कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ.
किस दिन एंट्री लेगा OnePlus Open फोन
कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से पोस्ट कर बताया कि वो अपने मचअवेटेड और पहले स्मार्टफोन को 19 अक्टूबर को लॉन्च करेगी. इसी के साथ कंपनी ने फोन का लुक-डिजाइन भी रिवील कर दिया है. बता दें, इसका लॉन्च इवेंट मुंबई में शाम 7:30 बजे किया जाएगा. इंडिया के साथ-साथ इसे ग्लोबल मार्केट में भी उतारा जाएगा. वहीं Oppo Find N3 Fold की चीनी मार्केट में एंट्री होगी.
OnePlus Open के लीक स्पेसिफिकेशंस
लॉन्च से पहले ही इस मचअवेटेड स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं. ऐसी चर्चा है कि इस फोल्डेबल फोन में 7.82 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2,440×2,268 पिक्सल है. इसके अलावा, फोन का बाहरी डिस्प्ले 6.31 इंच का होगा, जिसका रेजलूशन 1,116 x 2,484 पिक्सल है. दोनों ही डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है. इसके अलावा, फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 16GB RAM और 1TB स्टोरेज मिल सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. इस सेटअप में 48MP का प्राइमरी, 48MP का सेकेंडरी और 64MP का टेलीफोटो लेंस 3X ऑप्टिकल जूम के साथ शामिल होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP कैमरा मिल सकता है. फोन की बैटरी 4,805mAh की होगी, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. सिर्फ फीचर्स ही नहीं फोन की कीमत भी ऑनलाइन सामने आ चुकी है. कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 1,20,000 रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें