OnePlus Nord CE 3 Lite 5G launch in India Tomorrow: वनप्लस भारतीय बाजार में कल यानी 4 अप्रैल को अपना मचअवेटेड और दमदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. वनप्लस फैंस, जो इस फोन पर नजर गड़ाए बैठे हैं उनके लिए अच्छी खबर ये है कि इस फोन की लॉन्च से पहले कीमत लीक हो गई है. ये फोन OnePlus Nord CE 2 Lite 5G का अपग्रेड वर्जन होगा, जो कि एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा. कंपनी ने इस हैंडसेट के फीचर्स को ऑफिशियली टीज करना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं इसकी लीक हुई कीमत और फीचर्स.

इतनी हो सकती है OnePlus Nord CE 3 Lite की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OnePlus Nord CE 3 Lite की भारतीय कीमत रिवील हो गई है. Nord CE 2 Lite 5G के कंपेरिजन में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की कीमत थोड़ी ज्यादा होगा. (OnePlus Nord CE 3 Lite price in India) ऐसी संभावना है कि इसकी शुरुआती कीमत 21,999 रुपए हो सकती है. आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इसमें 6.72 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी, जो Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगा. (OnePlus Nord CE 3 Lite Specifications) इसमें 120Hz का रिफ्रेस रेट मिलेगा. साथ ही ये Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट के साथ आएगा, जिसमें 5,000mAH बैटरी मिल सकती है. इसके RAM, Official Price का ऐलान कंपनी 4 अप्रैल को करेगी. 

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G का कैसा होगा कैमरा?

इसके कैमरा सेटअप की बात करें, तो इसके बैक पैनल पर दो बड़े सर्कुलर मिलेंगे. इसमें प्राइमरी कैमरा 108MP का हो सकता है, और बाकि 2 कैमरा 2-2 MP के साथ आ सकते हैं. (OnePlus Nord CE 3 Lite camera) इसे कंपनी 2 कलर वेरिएंट्स के साथ लॉन्च कर सकती है, जो कि Pastel Lime, Chromatic Grey हो सकता है. 

फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऑफिशियल साइट पर जारी पिक्चर्स से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे 2 कलर वेरिएंट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें