OnePlus Nord CE 2 launched in India: देश में अपने प्रोडक्ट रेंज को बढ़ाने के लिए ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus ने गुरुवार को भारत में अपना किफायती स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 को पेश किया है. इसके साथ ही कंपनी ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्ट टीवी को भी लॉन्च किया है.

OnePlus Nord CE 2 के फीचर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वनप्लस Nord CE 2 दो स्टोरेज ऑप्शन - 6 GB RAM + 128 GB और 8 GB RAM + 128 GB में उपलब्ध होगा. इसकी शुरुआती कीमत 23,999 रुपये होगी. OnePlus Nord CE 2 दो कलर ऑप्शन बहामा ब्लू और ग्रे मिरर में मौजूद है.

 

OnePlus Nord CE 2 की सेल 22 फरवरी, 2022 से शुरू होगी. कस्टमर्स को OnePlus Nord CE 2 में 65W की फास्ट चार्जिंग और 64 MP AI ट्रिपल कैमला मिलता है.

क्या है स्मार्ट टीवी की कीमत

OnePlus के नए Smart TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge - 32-इंच और 43-इंच वेरिएंट में उपलब्ध होंगे. Y1S 32-इंच की कीमत 16,499 रुपये और Y1S 43-इंच की कीमत 26,999 रुपये है. वहीं, Y1S Edge 32-इंच की कीमत 16,999 रुपये और Y1S Edge 43-इंच की 27,999 रुपये में उपलब्ध होगी.

 

OnePlus TV Y1S जहां ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सेल्स के लिए उपलब्ध होगा, वहीं OnePlus TV Y1S Edge को कस्टमर्स 21 फरवरी से ऑफलाइन रिटेल आउटलेट से खरीद सकेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

वनप्लस ने बताया कि नई स्मार्ट टीवी एडवांस्ड गामा इंजन फीचर के साथ रीयल-टाइम इमेज क्वालिटी ऑप्टिमाइजेशन के साथ आते हैं, जो डायनामिक कंट्रास्ट और वाइब्रेंट कलर के साथ अल्ट्रा-क्लियर कंटेंट प्रदान करने के लिए विजुअल को स्मार्ट ट्यून करता है.