स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी वनप्लस अब स्मार्ट टीवी लॉन्च करने जा रही है. यह कंपनी OnePlus TV नाम ने स्मार्ट टीवी लॉन्च कर रही है. खास बात ये है कि कंपनी अपना पहला स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च करेगी. भारत के बाद इसे यूरोप, अमेरिका और फिर चीन में लॉन्च किया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, OnePlus TV अगले महीने सितंबर में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी का दावा है कि OnePlus TV में इमेज और साउंड क्वालिटी पर खास ध्यान दिया गया है. इमेज क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इस स्मार्ट टीवी में OLED की जगह QLED पैनल लगाया गया है.

QLED के मुकाबले OLED पैनल की कीमत ज्यादा होती है और कीमत में यह अंतर क्वॉलिटी में नहीं दिखता. लेकिन वनप्लस के टीवी में यह अंतर साफ दिखाई देगा. यह टीवी Android TV होगा. 

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

कंपनी का दावा है कि टीवी के ऑपरेटिंग सिस्टम को बेस्ट यूजर एक्सपीरियंस के लिए ऑप्टिमाइज और इंटीग्रेट किया गया है. OnePlus TV पर यूजर्स को बाकी स्मार्ट टीवी की तरह तमाम तरह के टीवी ऐप्स दिखाई नहीं देंगे, बल्कि वह कंटेंट दिखेगा जो दर्शक को पसंद है. यह भी कहा जा रहा है कि इस स्मार्ट टीवी को स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.