OnePlus Buds Pro के भारत में कीमत का खुलासा हो गया है. कंपनी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर इसकी कीमत और भारत में इसके ऑनलाइन सेल की जानकारी दी. OnePlus Buds Pro को 22 जुलाई को एक इवेंट में Nord 2 के साथ लॉन्च किया गया था. 

क्या है OnePlus Buds Pro की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि OnePlus Buds Pro की भारत में कीमत 9,990 रुपये होगी. इसकी ऑनलाइन सेल 26 अगस्त, 2021 को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. कस्टमर्स इसे Amazon, OnePlus.in, OnePlus Store या OnePlus के स्टोर से ले सकते हैं.

 

क्या हैं फीचर्स

OnePlus Buds Pro की सबसे खास फीचर इसका स्मार्ट अडैप्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (Smart Adaptive Noise Cancellation) फीचर है, जो 40 डेसीबल तक नॉइज़ कैंसिल करती है. इससे आप सड़क पर चलते हुए या कहीं भी आराम से फोन पर बात कर सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

दमदार है बैटरी लाइफ

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक OnePlus Buds Pro को दो कलर ग्लॉसी व्हाइट और मैट ब्लैक में लॉन्च किया गया है. OnePlus Buds Pro 2W पर वार्प चार्ज को भी सपोर्ट करता है, जो यूजर्स को 10 मिनट के चार्ज के साथ 10 घंटे की बैटरी लाइफ (बड्स + केस) देता है. एक बार फुल चार्ज होने पर आप 7 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं. चार्जिंग के साथ आपको 38 घंटे का लिसनिंग टाइम मिलता है. 

फास्ट कनेक्टिविटी

OnePlus Buds Pro ईयरबड्स IP55 सर्टिफाइट हैं, जो पानी और पसीने से भी खराब नहीं होते हैं, जिस कारण आप इसे आउटडोर या जिम में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह स्मार्ट और फास्ट कनेक्टिविटी के साथ आता है. वनप्लस के मुताबिक यह ईयरबड्स केस से निकालते ही आपके डिवाइस के साथ कनेक्ट हो जाता है.