OnePlus Buds Pro launch: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी OnePlus इस हफ्ते अपने OnePlus Buds Pro को न्यू OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है कि Buds Pro को कंपनी 22 जुलाई की शाम 7 बजकर 30 मिनट पर एक वर्चुअल इवेंटे के दौरान लॉन्च करेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने ट्वीट कर बताया कि 22 जुलाई को होने जा रहे इवेंट में 2 इन 1 प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे. इस इवेंट में कंपनी बड्स के साथ-साथ OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन को भी लॉन्च करने जा रही है. इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स को कंपनी ने ट्विटर पर रिवील कर दिया है.  

यूजर्स को मिलेगा टेस्टिंग का मौका 

वनप्ल कम्यूनिटी फोरम पर कंपनी के यूजर ऑपरेशन मेनेजर ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि 22 जुलाई को OnePlus Buds Pro के साथ कंपनी OnePlus Nord 2 को भी लॉन्च करने जा रही है. वनप्लस ने साथ ही “The Lab” इनिशिएटिव ने अनाउंस किया है, जिसमें फैंस को इनके प्रोडक्ट को लॉन्च से पहले टेस्ट करने का मौका मिलेगा. इसमें यूजर्स टेस्टिंग के बाद अपना फीडबैक भी दें सकते हैं. वहीं कंपनी ने जारी किया है कि नए ईयरबड "अडैप्टिव नॉइज़ कैंसलेशन" के साथ आएंगे जो 40 डेसिबल तक के शोर को रद्द करने में सकसेस होंगे. 

OnePlus Buds Pro और Apple AirPods Pro में काफी सिमिलैरिटीज हैं. इसके स्टेम पर भी एक सेंसर मिलेगा, जो Noice Cancellation फीचर को टॉगल करने के लिए मदद करता है. यह यूजर्स को जरूरत न होने पर अडैप्टिव नॉइस कैंसिलेशन को बंद करने की सर्विस भी देगा.

OnePlus Buds Pro के फीचर्स

फीचर्स की बात करें, तो यह ईयरबड्स 2W पर वार्प चार्ज को भी सपोर्ट करता है, जो यूजर्स को 10 मिनट के चार्ज के साथ 10 घंटे की बैटरी लाइफ (बड्स + केस) देता है. OnePlus के इस न्यू Buds Pro पर कुल Playback टाइम 28 घंटे का देने की श्यौरिटी देता है. इसमें नॉइज़ कैंसलेशन on और 38 घंटे नॉइज़ कैंसलेशन off का ऑप्शन दिया जाता है. ये वनप्लस बड्स की तुलना में बड़ी संख्या हैं, लेकिन इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई हैं कि केस से एक बार चार्ज करने पर ईयरबड्स कितने समय तक चलेगा.

कलर ऑप्शन की बात करें, को फिलहाल कंपनी ने इसके मैट ब्लैक कलर को ही रिवील किया है. लेकिन अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके दूसरे कलर वैरिएंट को लॉन्चिंग के समय की रिवील किया जाएगा. न्यू बड्स के वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस होने की भी उम्मीद जताई जा रही है.

इन Earbuds को रेस में छोड़ेगा पीछे 

यूजर्स HeyMelody ऐप का इस्तेमाल करने में सक्षम होंगे जो नॉन-वनप्लस और iOS यूजर्स को ईयरबड्स पर Gestures को बदलने की सुविधा देता है. कॉम्पिटीशन के मामले में OnePlus Buds Pro मार्केट में दूसरे कई बजट TWS ईयरबड्स को कम्पीट करता है. जिसमें अलग-अलग तरह के नॉइस कैंसिलेशन करने की सुविधा है. इनमें पूर्व-वनप्लस सह-संस्थापक कार्ल पेई का नथिंग ईयर (1),  एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन ट्रू वायरलेस ईयरबड्स भी शामिल हैं, जो इस महीने के अंत में भी लॉन्च हो रहे हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें