अगर आप वनप्लस के फैन हैं और वनप्लस 7टी और 7टी का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपका इंतजार और लंबा नहीं होगा. OnePlus 7T और 7T Pro स्मार्टफोन 26 सितंबर को लॉन्च होने जा रहा है. इतना ही नहीं, कंपनी 10 अक्टूबर को OnePlus TV भी लॉन्च करेगी. ये डिवाइसेस 15 अक्टूबर से खरीदे जा सकेंगे. इस बात की जानकारी एक जाने-माने लीकर ऑनलीक्स ने दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी के ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले ही इन डिवाइस से जुड़ीं जानकारियां ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं. गिज्मोचायना की रिपोर्ट में बताया गया है कि नए OnePlus डिवाइसेस में अलग तरह के कैमरे हो सकते हैं. इनकी डिजाइन बिल्कुल अलग हो सकती है. इसके अलावा इन स्मार्टफोन में डिस्प्ले, बैटरी और स्टोरेज कैपिसिटी भी बाकी स्मार्टफोन से अलग होंगे.

OnePlus 7T  स्मार्टफोन में 6.55 इंच का क्वाड एचडीप्लस सुपर एमोलेस डिस्प्ले होगा. यह एक बहुत छोटे नॉच के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन में यूजर को कैमरा सेट अप का शानदार अनुभव होगा. इसमें सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा होगा. इसके अलावा बैक में 48MP+16MP+12MP का सेटअप होगा. 

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, प्रोसेसर भी बेहतर होगा. इन स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट होगा, जो 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज को सपोर्ट करेगा. इसके अलावा स्मार्टफोन में 4085एमएएच की दमदार बैटरी होगी. फोन में फास्ट बैटरी चार्जिंग टेक्नोलॉजी होगी.