स्मार्टफोन बाजार ने तमाम कंपनियां अपने नए प्रोडेक्ट्स लॉन्च कर रही हैं. इसी क्रम में चीन की मोबाइल कंपनी OnePlus अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Oneplus 6T को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. आज यह स्मार्टफोन दुनियाभर में लॉन्च होगा. हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही वनप्लस 6T खास चर्चा में बना हुआ है. सबसे ज्यादा चर्चा इसके फीचर्स और इसके कलर को लेकर है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कलर और फीचर्स हुए थे लीक

वनप्लस 6T की लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन के कलर और फीचर्स लीक हो गए हैं. इस फोन की ऑफिशियल मार्केटिंग इमेज में इसे दो रंगों का दिखाया गया है. ये कलर हैं मिरर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक. इन रंगों में यह फोन बहुत ही स्टाइलिश दिखाई दे रहा है. शानदार फीचर्स के साथ स्टाइलिश ब्लैक इस स्मार्टफोन की स्मार्टनैस को और ज्यादा बढ़ा रहे हैं. 

फेस अनलॉक फीचर

अगर फीचर्स की बात करें तो ड्यूल कैमरे के साथ इसमें फिंगर स्कैनर दिया गया है. कंपनी इसे 'Screen Unlock' नाम दे रही है. इसकी खास बात यह होगी कि फोन को अनलॉक करने के लिए बार-बार स्टेप्स फोलो करने की जरूरत नहीं होगी. इस फीचर को फेस अनलॉक की तरह ही अपने अनुसार फोन को अनलॉक कर सकेंगे.

वनप्लस 6टी की खासियत

  • वनप्लस 6टी में एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम
  • क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर
  • वॉटरड्रॉप नॉच और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
  • ड्यूल रियर कैमरा सेटअप
  • 3700mAh बैटरी के साथ डैश चार्जिंग सपॉर्ट

तीन वेरियंट में लॉन्च होगा फोन

  • 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
  • 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
  • 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरज

VOOC फास्ट चार्जिंग

फोन में ड्यूल कैमरे एक लाइन में लगे दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि, ऑफिशियल मार्केटिंग इमेज में कैमरे के साथ ग्लास बैक भी दिखाई दे रहा है. वनप्लस के को-फाउंडर कार्ल पाई के मुताबिक, वन प्लस 6T का बैटरी बैकअप पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर होगा. इसमें VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. साथ ही बैटरी की क्षमता 3700 mAh की हो सकती है. वहीं, वनप्लस 6 में 3,300 mAh की बैटरी दी गई थी.

हेडफोन जैक नहीं होगा

इस फोन का सबसे खास फीचर यह है कि यह 6T फ्लैगशिप स्मार्टफोन में हेडफोन जैक नहीं होगा. जैक को हटाने से बचे स्पेस में फोन में कुछ और नए फीचर्स दिए गए हैं. इसमें क्वॉलक्वॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा.

यह होगी कीमत

वनप्लस 6टी इस बार थोड़ा महंगा हो सकता है. इस स्मार्टफोन की कीमत अमेरिका में 550 डॉलर यानी लगभग 40,000 रुपए होगी. यह कीमत वनप्लस 6 कि तुलना में थोड़ी ज्यादा है. यूएस में वनप्लस 6 की कीमत करीब 38,000 रुपए है.