OnePlus ने धांसू 6टी बाजार में उतारा, कीमत 37,999 से शुरू, जानिए और क्या-क्या है खास
प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 6टी लॉन्च कर दिया है.
प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 6टी लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 37,999 रुपये से शुरू है. कंपनी ने कहा कि इस स्मार्टफोन के 3 संस्करण 6जीबी रैम-128 जीबी मेमोरी, 8 जीबी रैम-128 जीबी मेमोरी और 8 जीबी रैम-256 जीबी मेमोरी दो नवंबर से ऑनलाइन और आफलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे.
डिस्प्ले फिंगरप्रिंट प्रौद्योगिकी से है लैस
इन स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट प्रौद्योगिकी, 6.41 इंजन डिस्प्ले और 3,700 एमएएच बैटरी है. वनप्लस के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पेट लाउ ने कहा कि हम लगातार लोगों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव दिलाने के लिए खुद को चुनौती देते हैं. हम जो सही होता है वह करते हैं, चाहे जो भी करना हो.
दो कलर में आया फोन
लॉन्चिंग से पहले इस फोन की ऑफिशियल मार्केटिंग इमेज में इसे दो रंग दिखाए गए थे-मिरर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक. डुअल कैमरे के साथ इसमें फिंगर स्कैनर दिया गया है. कंपनी ने इसे 'Screen Unlock' नाम दिया है. वनप्लस 6टी में एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम लगा है. क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ वाटरड्रॉप नॉच और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ 3700mAh बैटरी के साथ डैश चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.
फास्ट चार्जिंग के साथ आया
फोन में डुअल कैमरे हैं. क्योंकि, ऑफिशियल मार्केटिंग इमेज में कैमरे के साथ ग्लास बैक भी दिखाई दे रहा है. वनप्लस के को-फाउंडर कार्ल पाई के मुताबिक, वन प्लस 6T का बैटरी बैकअप पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर होगा. इसमें VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. साथ ही बैटरी की क्षमता 3700 mAh की हो सकती है. वहीं, वनप्लस 6 में 3,300 mAh की बैटरी दी गई थी.