OnePlus 5 और OnePlus 5T स्मार्टफोन हो जाएंगे और स्मार्ट, ये फीचर होंगे शामिल
OnePlus: कंपनी की ओर से जारी किए गए इस अपडेट में यूजर्स को एंड्रॉयड की तरफ से सबसे नया या ताजा अप्रैल सिक्योरिटी पैच भी मिलेगा. वनप्लस की ओर से जारी यह अपडेट शुरू में T सीरीज के वेरिएंट वाले स्मार्टफोन यूजर्स को मिल रहा है.
अगर आप प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 5 या OnePlus 5T इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल कंपनी ने इन दोनों हैंडसेट के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट Oxygen OS 9.0.5 जारी कर दिया है. बताया जा रहा है इससे ये दोनों हैंडसेट पहले से ज्यादा स्मार्ट बन जाएंगे. आपको बता दें वनप्लस ने साल 2017 में इन दोनों स्मार्टफोन को पेश किया था. ये दोनों स्मार्टफोन कंपनी के स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर आधारित Oxygen ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं.
ये होगा यूजर को फायदा
वनप्लस की इस पहल से अब वनप्लस 5 और वनप्लस 5 टी दोनों स्मार्टफोन को स्मार्टफोन यूजर्स सिक्योरिटी और स्टेबिलिटी अपडेट भी मिलेंगे. साथ ही कंपनी की ओर से जारी किए गए इस अपडेट में यूजर्स को एंड्रॉयड की तरफ से सबसे नया या ताजा अप्रैल सिक्योरिटी पैच भी मिलेगा. बीजीआर की खबर के मुताबिक, OnePlus 5 और OnePlus 5T स्मार्टफोन को मिलने वाले इस ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी OnePlus के ग्लोबल प्रोडक्ट ऑपरेशन मैनेजर मंजू जे ने कंपनी के फॉरम वेबसाइट पर दी है.
पहले इन्हें मिल रहा अपडेट
वनप्लस की ओर से जारी यह अपडेट शुरू में T सीरीज के वेरिएंट वाले स्मार्टफोन यूजर्स को मिल रहा है. आपको बता दें कि नए सॉफ्टवेयर अपडेट की साइज 200MB है. यानी इसे अपडेट करते समय आपके फोन में मेमोरी पर्याप्त रहनी चाहिए. यह अपडेट OnePlus के Phone App की स्टैबलिटी को और बेहतर करता है. इस अपडेट से Parallel Apps और Gaming Mode में भी काफी सुधार देखने को मिला है. साथ ही आपरेटिंग सिस्टम Oxygen में मौजूद कुछ बग्स भी फिक्स किए गए हैं. खबरों में कहा गया है कि इन दोनों स्मार्टफोन को यह अपडेट मिलने में कुछ देरी हो सकती है.