बंपर ऑफर! OnePlus 10T को खरीदने का शानदार मौका, अमेजन कॉन्टेस्ट पर पाएं जबरदस्त डिस्काउंट
Oneplus 10T 5G Smartphone Bumper Offer: वनप्लस 10टी 5जी स्मार्टफोन को खरीदने के लिए SBI कार्ड से पेमेंट करेंगे तो 5,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं.
Oneplus 10T 5G Smartphone Bumper Offer: वनप्लस ने इस महीने की 3 अगस्त को अपना फ्लेगिशिप स्मार्टफोन (Flagship Smartphone) लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन को 49,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन, जिसमें 16GB RAM तक उपलब्ध की गई है. (5G Smartphone) आज इस स्मार्टफोन की पहली सेल है. इसको लेकर अमेजन ने अपने यूजर्स के साथ एक कॉन्टेस्ट खेला है, जिसमें ई-कॉमर्स साइट ने स्टोरेज और डील प्राइज का अंदाजा लगाने को कहा है. आइए जानते हैं Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट, 150W SUPERVOOC टेक्नोलॉजी सपोर्ट और 50MP के रियर कैमरा सेटअप वाले इस फोन के ऑफर्स के बारे में.
OnePlus 10T 5G 16GB RAM वेरिएंट की कीमत
OnePlus 10T 5G 3 RAM ऑप्शंस के साथ आता है. इसके 16GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 55,999 है. इसे Moonstone Black colour ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. आज इस स्मार्टफोन की पहली सेल, जिसे ग्राहक वनप्लस की ऑफिशियल साइट OnePlus.in, OnePlus Store App, Amazon.in, OnePlus Experience stores और कई ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
OnePlus 10T की नई कीमत और ऑफर्स
इसके 16GB RAM + 256GB की कीमत 55,999 रुपये है, लेकिन वनप्लस 10टी 5जी स्मार्टफोन पर अमेजन में बैंक डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध है. फोन को खरीदने के लिए SBI कार्ड से पेमेंट करेंगे तो 5,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. ये डिस्काउंट OnePlus 10T 5G के 16/256GB वाले वेरिएंट पर है. ग्राहक इस स्मार्टफोन पर डील का फायदा SBI के Debit/Credit Card से उठा सकते हैं. साथ ही इसे OnePlus.in, OnePlus Store App, Amazon.in और देशभर के OnePlus Exclusive Stores और partner stores से EMI पर खरीद सकते हैं.
एंड्रॉयड और IOS कस्टमर्स इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपए तक का एडिशनल एक्सेंज बोनस पा सकते हैं. ये ऑफर OnePlus.in, वनप्लस स्टोर ऐप और Amazon.in पर मिलेगा. वहीं लेगेसी वनप्लस यूजर्स इस पर 3,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं.
OnePlus 10T फीचर्स और स्पेक्स
- 6.7-इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले
- रिफ्रेश रेट 120Hz
- Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट
- 4,800mAh की बैटरी
- 150W SUPERVOOC एन्ड्योरेंस एडीशन
- 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का तीसरा लेंस