OnePlus 10 Pro 5G Smartphone: इस हफ्ते देश में कई बेहतरीन स्मार्टफोन्स पेश होने वाले हैं. इनमें से एक है OnePlus 10 Pro 5G. कंपनी के इस स्मार्टफोन की भारत में ऑफिशियली लॉन्चिंग टीज हो गई है. ऐसी चर्चा थी कि इस फोन को 23 या 24 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. वहीं लॉन्च डेट के अलावा इस फोन के RAM और Storage ऑप्शन के साथ-साथ कलर ऑप्शन की भी जानकारी साझा की गई थी. OnePlus 10 Pro 5G फोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था. फोन में ग्राहकों को बैक में 3 कैमरा ऑप्शंस मिलेंगे. आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी कुछ संभावित खूबियों के बारे में. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वनप्लस इंडिया (OnePlus India) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपने अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro 5G की भारत लॉन्चिंग को टीज किया है. हालांकि अभी तक इसकी लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है. लेकिन लीक से मुताबिक, इस फोन को 23 या 24 मार्च को भारत में लॉन्च किया जा सकता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ऐसी चर्चा है कि OnePlus 10 Pro 5G फोन दो कलर ऑप्शंस के साथ पेश होने वाला है. ये ऑप्शन Volcanic Black और Emarald Forest है. इसके अलावा फोन में 8GB RAM और 128GB Storage मिलेगा. वहीं दूसरे वेरिएंट में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा. 

OnePlus 10 Pro 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन 

इस फोन को भारत से पहले चीन में लॉन्च कर दिया गया है. OnePlus 10 Pro 5G फोन का चीनी वेरिएंट एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड है. इस फोन में 6.7 इंच की  QHD+ (1,440×3,216 pixels) AMOLED डिस्प्ले हो सकती है, जिसके साथ डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है. वहीं फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है. प्रोसेसर को 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है.

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 10 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP Sony IMX789 का है, इसके साथ 50MP का Samsung ISOCELL JN1 सेंसर और आखिरी 8MP का बैक कैमरा आता है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलता है. इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है.