फेस्टिव सेल में स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर छूट, खरीदने से पहले जान लें ये टिप्स आएगा काम
ऑनलाइन सेल में मिल रहे भारी छूट पर ध्यान देने से पहले स्मार्टफोन खरीदने के लिए कुछ स्मार्ट टिप्स भी जान लें, जिससे फेस्टिव सीजन का मजा दोगुना हो जाएगा.
स्मार्टफोन आज के समय में आदत ही नहीं जरूरत बन गए हैं. फोन कॉल और मैसेज तो बेहद ही बेसिक जरूरतें हैं, अब तो बात म्यूजिक, वीडियो और कैमरे को लेकर होती है. लेकिन फोन खरीदने से पहले एक समझदार यूजर रैम, प्रोसेसर और स्क्रीन रिजॉल्यूशन भी देखता है. इसलिए ऑनलाइन सेल में मिल रहे भारी छूट पर ध्यान देने से पहले स्मार्टफोन खरीदने के लिए कुछ स्मार्ट टिप्स भी जान लें, जिससे फेस्टिव सीजन का मजा दोगुना हो जाएगा. क्योंकि अगर आपको लगता है कि फोन खरीदना आसान है तो यह आपका भ्रम हैं. इसकी दो मुख्य कारण हैं, पहला टेक्नोलॉजी और दूसरा ढेरों विकल्प. इसलिए ऑनलाइन सेल में फोन खरीदने से पहले इन स्मार्ट टिप्स फॉलो करें....
स्मार्टफोन की जरूरत
स्मार्टफोन खरीदने से पहले समझें कैसा फोन चाहिए. क्योंकि हर यूजर की जरूरतें अलग-अलग तरह की होती हैं. इसलिए समझ लें कि आपको किस तरह के स्मार्टफोन की आवश्कता है. इसे एक तरह से निवेश ही समझें. एक गलत फैसले से पूरी रकम डूब सकती है. ऐसे में स्मार्टफोन का चयन अपनी जरूरत के हिसाब से करें.
बजट
ऑफर में फोन तो मिल रहा है, लेकिन आपका बजट कितना है. खरीदारी से पहले आपको स्मार्टफोन के लिए अपना बजट तय कर लेना चाहिए. इससे फोन का चयन करने में आसानी होगी कि आपके बजट में आपकी जरूरत का फोन मिल रहा है या नहीं.
स्मार्टफोन का ब्रांड
अक्सर यूजर्स को कोई खास ब्रांड ही पसंद होता है. जैसे आईफोन या एंड्रॉयड का कोई भी ब्रांड. ये दोनों अलग तरह के ब्रांड होते हैं. ऐसे में फोन खरीदने से पहले यह जरूर समझ लें कि आपको मिलने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्जन क्या है.
रैम और प्रोसेसर
स्मार्टफोन खरीदने से पहले समझ लें कि आपके फोन का रैम कितना है और प्रोसेसर कौन सा है, क्योंकि स्मार्टफोन की स्पीड और मल्टी-टास्किंग का लेवल प्रोसेसर और रैम पर ही निर्भर करता है. यूजर्स के बीच स्नैपड्रैगन, एनवीडिया, क्वालकॉम, इंटेल और मीडियाटेक जैसे प्रोसेसर काफी फेमस हैं.
बैटरी और कैमरा
किसी भी यूजर के लिए फोन की बैटरी सबसे अहम होती है. ऐसे में फोन खरीदते समय बैटरी लाइफ कितनी है ये जरूर जान लें, ताकी यूज के हिसाब से फोन का चयन कर सकें. इसके अलावा सेल्फी को जमाने में स्मार्टफोन का कैमरा कैसा है यह भी काफी खास है. फोन खरीदते समय रिजॉल्यूशन, रियर कैमरा, फ्रंट कैमरा, LED फ्लैश, ऑटोफोकस समेत वीडियो रिकॉर्डिंग के बारे में डिटेल जान लें
स्क्रीन
फोन का स्क्रीन कितना बड़ा है और रिजॉल्यूशन कैसा है यह काफी अहम है. स्क्रीन की बात करें तो आमतौर पर 4-5 इंच स्क्रीन वाले स्मार्टफोन को बेहतर माना जाता है, क्योंकि इसे हाथों में रखना भी बेहद ही कंफर्टेबल होता है. हालांकि, यह आप पर निर्भर करेगा कि आप कैसा स्क्रीन चाहते हैं. रिजॉल्यूशन की बात करें तो अगर 4.5-5 इंच डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लेने की सोचरहे हैं तो इसका रिजॉल्यूशन कम से कम 720 पिक्सल होना ही चाहिए. 5 इंच से ज्यादा बड़े डिस्प्ले के लिए फुल-एचडी रिजॉल्यूशन (1020 पिक्सल) की जरूरत होती है.