Xiaomi के बाद अब ये कंपनी लॉन्च करेगी 10GB रैम से लैस स्मार्टफोन, 31 अक्टूबर को होगा लॉन्च!
Xiaomi के बाद अब ZTE का सब-ब्रांड नूबिया का 10GB रैम से लैस गेमिंग स्मार्टफोन जल्द ही दस्तक दे सकता है.
Xiaomi के बाद अब ZTE का सब-ब्रांड नूबिया का 10GB रैम से लैस गेमिंग स्मार्टफोन जल्द ही दस्तक दे सकता है. लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ जानकारियां लीक हुई हैं. आपको बता दें कि शाओमी 10GB रैम वाला स्मार्टफोन ब्लैक शार्क हीरो और रेजर कंपनी रेजर फोन 2 लॉन्च करने वाली है. ये स्मार्टफोन 10GB रैम से लैस हैं. नूबिया के इस नए स्मार्टफोन का नाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेड मैजिक 2 होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर इसका टीजर पोस्ट किया है. इससे पता चलता है कि रेड मैजिक 2 में क्वालकॉम स्नपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 10GB रैम दिया जाएगा. नूबिया ने पहले जो रेड मैजिक स्मार्टफोन लॉन्च किया था उसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 8GB रैम का इस्तेमाल किया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, नूबिया रेड मैजिक 2 31 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा.
आपको बता दें कि लॉन्च किए गए नूबिया रेड मैजिक में एयर कूलिंग टेक्नोलॉजी के अलावा गेमिंग मोड और बैक पैनल पर आरजीबी एलईडी पैनल दिया गया था. ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर इसमें एंड्रॉयड ओरियो 8.1, 6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, 24एमपी का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8एमपी का कैमरा दिया गया था.