Wait is Over! आ रहा है Nothing Phone (1), जानिए ऑफिशियल डेट, टाइम, संभावित स्पेसिफिकेंशन से लेकर बहुतकुछ
Nothing Phone (1) official Launch date: नथिंग फोन (1) के लिए अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा. नीचे दी गई डीटेल्स में जानिए इससे जुड़े संभावित स्पेसिफिकेशंस, लॉन्च डेट और टाइम के बारे में.
Nothing Phone (1) official Launch date: नथिंग फोन (1) का लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में उन लोगों के लिए खुशखबरी है, जो इसके लॉन्च का इंतजार कर रहे थे. Nothing Phone (1) की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है. काफी समय पहले से ही इस फोन से जुड़ी जानकारी के बारे में चर्चा हो रही थी. लेकिन आज कंपनी ने अपने इस मोस्टअवेटेड फोन की अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर डेट अनाउंस कर दी है. कंपनी Nothing Phone (1) को 12 जुलाई की शाम 8:30 बजे लॉन्च करेगी. आइए जानते हैं इससे जुड़े स्पेसिफिकेशंस, लॉन्च डेट , टाइम के बारे में.
कब होगा लॉन्च
कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, 'अनलर्न, अनडू, स्टार्टिंग विद Phone (1), नथिंग इवेंट-रिटर्न टू इंस्टिंक्ट, मंगलवार 12 जुलाई 16:00 BST (भारतीय समय के अनुसार रात 8:30 बजे) यानी इसे 12 जुलाई की शाम को भारत में लॉन्च किया जाएगा.'
क्या होंगे खास फीचर्स
बता दें अप्रैल के महीने में इस फोन क Flipkart पर लिस्टेड किया गया था, जहां इसे 'Coming Soon Category' में रखा गया था.
- 6.55 FHD+ OLED डिस्प्ले
- Qualcomm Snapdragon 778G SoC
- 4,500mAh/5,000mAh बैटरी
- 8GB RAM
- 50MP ट्रिपल रियर कैमरा
- 32MP सेल्फी कैमरा
Nothing Phone (1) के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
बीते कुछ दिनों पहले फोन से जुड़े कुछ लीक्स सामने आए थे. ऐसी संभावना है कि इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच की OLED डिस्प्ले हो सकती है. जिसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल हो सकता है. वहीं डिस्प्ले में पंच-होल कैमरा डिजाइन दिया जाएगा. साथ ही साथ यह हाई रिफ्रेश रेट और HDR10+ के सपोर्ट के साथ आ सकता है. यही नहीं, यह फोन फ्लैट एज वाले डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा. लीक फोटो में फोन का डिस्पले Samsung Galaxy S22 सीरीज की तरह दिखता है.
Nothing Phone (1) में Qualcomm Snapdragon 778G+ या Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 कस्टमाइज्ड प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसमें 8GB तक RAM और 128GB/256GB तक का स्टोरेज मिलेगा. साथ ही साथ इसमें 4,500mAh/5,000mAh की बैटरी और USB Type C चार्जिंग फीचर मिल सकता है.
Nothing Phone (1) कैमरा
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा. इसके अलावा फोन में 8MP का वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिए जाने की उम्मीद है.