Noise Luna Ring price in India: BoAt ने मार्केट में जैसे ही अपनी Smart Ring अनवील की, नॉयस ने मौका देख Luna Ring उतार दी. ये लूना रिंग स्मार्टवॉच की तरह ही काम करती है. यानि कि अगर आपको हेल्थ से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स चाहिए तो ये रिंग आपके काम आ जाएगी. यह एक टाइटेनियम से बनी स्लीक और स्टाइलिश स्मार्ट रिंग है, जिसमें 70 से ज्यादा हेल्थ और फिटनेस मेट्रिक्स को ट्रैक करने के लिए स्पेशियली डिजाइन की गई है. यहां जानिए Noise Luna Ring के बारे में सबकुछ.

Noise Luna Ring के Specifications

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लूना रिंग को हल्के और टिकाऊ फाइटर-जेट ग्रेड टाइटेनियम से बनी स्लीक 3mm फॉर्म फैक्टर के साथ डिज़ाइन किया गया है. ये दूसरी स्किन की तरह Comfortable और Fit है. इसमें न तो खरोंच लगने का डर है और न ही जंग. इसके जो स्मूथ इनर शेल और जेंटल आउटर एज हैं, वो लंबे समय तक पहनने में Comfortable बनाते हैं.

इस लूना रिंग में एडवांस सेंसर के साथ, हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्लीप, एक्टिविटी और बॉडी टेंपरेचर के साथ 70 से ज्यादा मीट्रिक को ट्रैक किया जा सकता है. PPG सेंसर और 3-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर आपके हेल्थ और एक्टिविटीज में माइक्रो बदलावों को कैप्चर करते हैं और ऑप्टिकल सेंसर आपकी उंगली से सटीक रूप से अलाइन होते हैं, जो बेहतर रिजल्ट देते हैं.

Water Ressitance के साथ आती है ये Ring

NoiseFit ऐप के जरिए आप अपने हेल्थ को देख सकते हैं. इसके लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है. लूना रिंग आपको iOS 14 और Android 6 और इसके बाद के जितने में वर्जन पर उनमें सपोर्ट करती है. इसके अलावा, इसे अगर आप 50 मीटर या 164 फीट तक पानी में डालेंगे, तो Water Ressistance के सपोर्ट से ये खराब नहीं होगी. इस रिंग का यूज आप Swimming या Bath लेते वक्त भी पहन सकते हैं.

दमदार है बैटरी बैकअप

लूना रिंग की बैटरी लाइफ भी तगड़ी है, इसे 60 मिनट के चार्ज पर 7 दिनों तक चलाया जा सकता है. यानि कि पूरे दिन चार्ज खत्म होने वाली आपकी टेंशन दूर हो जाएगी. 

Noise Luna Ring की कीमत (Noise Luna Ring Price in India)

कंपनी ने रिंग की कीमत का खुलासा नहीं किया है. लेकिन 2000 रुपए में प्राइमरी एक्सेस पास की पेशकश की है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें