लॉकडाउन में नए SIM CARD को एक्टिवेट करने को लेकर सरकार जल्द लेगी फैसला
SIM CARD: सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोशिएशन ऑफ इंडिया (COAI) के डायरेक्टर जनरल राजन मैथ्यू ने कहा कि इंडस्ट्री सरकार की मदद से नेटवर्क सेस जुड़ी परेशानी को कम से कम करने में सक्षम है.
SIM CARD: कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान नए सिम कार्ड (SIM CARD) को एक्टिवेट करने पर सरकार जल्द फैसला ले सकती है. टेलीकॉम इंडस्ट्री के संगठन सीओएआई (COAI) ने कहा है कि सरकार सुरक्षा से जुड़े मामलों की समीक्षा के बाद इस पर फैसला करेगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोशिएशन ऑफ इंडिया (COAI) के डायरेक्टर जनरल राजन मैथ्यू ने कहा कि इंडस्ट्री सरकार की मदद से नेटवर्क सेस जुड़ी परेशानी को कम से कम करने में सक्षम है.
खबरों में कहा गया है कि सिम कार्ड के एक्टिवेशन के लिए दूरसंचार विभाग सुरक्षा से जुड़े मामलों की समीक्षा करेगा, क्योंकि सिम कार्ड को यूजर के घर तक पहुंचाना होगा. सीओएआई (Cellular Operators Association of India) ने कहा कि दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश ने इसके लिए इंडस्ट्री की तरफ से लोगों की जरूरत की चीजों के लिए की तैयारियों की समीक्षा की है. साथ ही कहा गया है कि नेटवर्क से जुड़ी परेशानी को भी दूर कर लिया जाएगा.
मैथ्यू ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान ट्रैफिक लोड बढ़ने से नेटवर्क पिछले कुछ सप्ताह में प्रभावित हुआ है. दूरसंचार विभाग इंडस्ट्री के साथ मिलकर तकनीकी खराबी वाले स्टेशनों की संख्या जो लॉकडाउन से पहले 800 थे, उसे लॉकडाउन के दौरान कम होकर 290 रह गए हैं.
इसके अलावा टेलीकॉम इंडस्ट्री के मुताबिक, दूरसंचार विभाग ने यह आश्वासन दिया है कि पेमेंट ऑफ लाइसेंस फीस और स्पेक्ट्रम यूसेस चार्ज (SUC) पर लगने वाले जीएसटी (जो इस्तेमाल में न हों) को भी दूर करने पर विचार किया जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
साथ ही इंडस्ट्री ने यह भी मांग की है कि स्पेक्ट्रम की नीलामी में खरीद गए स्पेक्ट्रम के लिए किए गए पेमेंट, एसयूसी (Spectrum Usage Charge) और लाइसेंस फीस पर लगने वाले जीएसटी पर छूट दी जाए. इंडस्ट्री का मानना है कि बहुत जल्द लॉकडाउन में भी ग्राहक नए सिम कार्ड ले सकेंगे.