लॉकडाउन के दौरान एक सोशल मीडिया ही है, जिसने लोगों को बोर नहीं होने दिया. खासकर फेसबुक के फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) की दीवानगी अलग है. यही वजह है कि अब इंस्टाग्राम भी लोगों की दीवानगी को और बढ़ाने जा रहा है. पिछले कुछ टाइम में सोशल ऐप ने अपने यूजर्स के लिए खास फीचर्स लॉन्च किए हैं. अब Instagram ने अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लॉन्च किया है, जो सोशल मीडिया की दुनिया में धमाका कर सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंस्टाग्राम का यह नया फीचर है Pinned Comments. यूजर्स इस फीचर के जरिए अपनी पोस्ट पर कमेंट को पिन कर सकते हैं. साथ ही यूजर्स अपने पसंदीदा कमेंट को हाइलाइट भी कर सकते हैं.  इंस्टाग्राम में ट्वीट करके इसकी जानकारी शेयर की है. ये फीचर दोनो प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड और आईओएस पर उपलब्ध होगा. हमारी सहयोगी वेबसाइट Zee News की ख़बर के मुताबिक, पिन किया गया कमेंट Comment Box में सबसे ऊपर दिखेगा. यूजर्स इस फीचर की सहायता से कमेंट लिस्ट को अच्छे से मैनेज कर पाएंगे. 

Pinned Comments- जानिए कैसे करें कमेंट्स को पिन

फीचर को इस्तेमाल करने के लिए कमेंट को लॉन्ग प्रेस करें. यहा पिन, रिपोर्ट, डिलीट और रिप्लाई का ऑप्शन दिखाई देगा. इसमें से पिन के ऑप्शन को चुनें, अब एक नोटिफिकेशन मिलेगा, जिसमें बताया गया है कि आप तीन कमेंट को पिन कर सकते हैं, जो कमेंट लिस्ट में टॉप पर दिखाई देंगे, इसका नोटिफिकेशन उस यूजर को भी मिलेगा जिसने कमेंट किया था.आप पिन किए गए कमेंट को हटा सकते हैं और दूसरे कमेंट को पिन कर सकते हैं. 

आईओएस (iOS) पर यूजर्स को कमेंट पर राइट तरफ स्वाइप करते हुए पिन आइकॉन को सलेक्ट करना होगा. वहीं, एंड्रॉयड पर कमेंट को लंबे समय तक प्रेस करके रखना होगा, जिसके बाद पिन आइकॉन को सलेक्ट करना होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

ऐसे भी कर सकता है काम

इसके अलावा यूजर्स कमेंट को रिपोर्ट, यूजर को कमेंट करने से रोकने या फिर ब्लॉक करने का काम भी कर सकते हैं. इसके अलावा अब यूजर्स को शॉपिंग करने का भी ऑप्शन भी मिलेगा, जिसको एक्टिविटी टैब में रखा गया है. इससे यूजर्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद किसी भी उत्पाद को खरीद सकेंगे.