सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक (Facebook) ने यूजर्स के लिए नया क्वाइट मोड (Quite Mode) फीचर अपडेट किया है. ये फीचर यूजर्स को दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना टाइम मैनेज करने में मदद करेगा. फीचर की मदद से एक ही समय पर सभी नेटिफिकेशन्स को म्यूट कर सकते हैं. फिलहाल, फीचर को सिर्फ iOS यूजर्स के लिए अपडेट किया गया है. मई 2020 से ये फीचर एंड्रायड यूजर्स के लिए भी रोल आउट हो जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Quite Mode फीचर को इनेबल करके यूजर्स फेसबुक पर आने वाले पुश नोटिफिकेशन्स को म्यूट कर पाएंगे. लेकिन, प्राइवेसी अपडेट नोटिफिकेशन और जरूरत के अलर्ट्स म्यूट नहीं किए जा सकेंगे. फेसबुक के मुताबिक, यूजर्स अपनी मर्जी से Quite Mode को शुरू या बंद कर सकते हैं. इसे शेड्यूल भी किया जा सकता है.

Quite Mode में यूजर्स को एक शेड्यूल सेट करना होगा. मोड के ऐक्टिवेट होने के बाद फेसबुक ऐप में नए मैसेज से लेकर कई दूसरी चीजों के नोटिफिकेशन mute हो जाएंगे. इस फीचर के जरिए यह भी पता चल पाएगा कि यूजर ने कितना समय फेसबुक पर बिताया है और वह भी क्या करते हुए. क्वाइट मोड के दौरान आप फेसबुक का ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

कैसे काम करेगा फीचर

सबसे पहले फेसबुक अकाउंट पर जाएं, इसके बाद मेन मेन्यू में जाकर Settings and Privacy पर टैप करें. फिर Your Time on Facebook पर टैप कर  Manage your Time पर टैप करें. यहां दो ऑप्शन दिखाई देंगे, इसमें पहला Quiet Mode होगा और दूसरा Scheduled Quiet Mode होगा. Quiet Mode में पूरी ऐप पर ब्लॉक एक्टिवेट किया जा सकेगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

दूसरा ऑप्शन Scheduled Quiet Mode है. इसमें दिन के कुछ-कुछ समय को ब्लॉक कर पाएंगे, समय पूरा होने के बाद ऐप अपने आप ही ऑन हो जाएगी. जब Quiet Mode ऑन होगा उस समय अगर फेसबुक को ओपन करेंगे तो एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा कि इस समय Quiet Mode ऑन है और यह कितनी देर Scheduled Quiet Mode में ही समय दिखेगा. इससे अलग नोटिफिकेशन म्यूट होने के दौरान 15 मिनट के लिए फेसबुक का इस्तेमाल करने का ऑप्शन भी चुन पाएंगे.