DTH के नए नियम : ऐसे चुन सकते हैं अपने पसंदीदा चैनल और बिल भी घटेगा
दूरसंचार नियामक TRAI ने DTH नियम बदलने के बाद साथ ही केबल टीवी ग्राहकों को एक और सहूलियत दी है. वह यह कि ग्राहक ट्राई के चैनल सेलेक्टर एप्लीकेशन (Channel Selector Application) के जरिए अपनी पसंद के चैनलों का पैक भी बना सकते हैं.
यह एप्लीकेशन ट्राई की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया गया है. (फोटो : PTI)
यह एप्लीकेशन ट्राई की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया गया है. (फोटो : PTI)
दूरसंचार नियामक TRAI ने DTH नियम बदलने के बाद साथ ही केबल टीवी ग्राहकों को एक और सहूलियत दी है. वह यह कि ग्राहक ट्राई के चैनल सेलेक्टर एप्लीकेशन (Channel Selector Application) के जरिए अपनी पसंद के चैनलों का पैक भी बना सकते हैं. यह एप्लीकेशन ट्राई की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया गया है. इसमें चैनल की कीमत और चैनलों के पैक के आधार पर मंथली बिल कितना होगा, यह भी पता चल जाएगा.
ऐसे काम करेगा एप्लीकेशन
> ट्राई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
> यहां गेट स्टार्टेड बटन प्रेस करें.
> इसमें आपका नाम, मोबाइल नंबर, सर्विस प्रोवाइडर डिटेल और पिछला बिल अमाउंट मांगा जाएगा.
> यह ऑप्शनल है. आप चाहें तो जानकारी नहीं भी दे सकते हैं.
> आपके शहर की जानकारी भी मांगी जाएगी.
> राज्या और शहर का नाम बताने पर आपके सामने सभी चैनलों की लिस्ट आ जाएगी.
> अगले पेज पर न्यूज, म्यूजिक, डेवोशन, स्पोटर्स और अन्य जेनरे दिए होंगे.
> फिर आपको HD, SD या दोनों में से कोई एक विकल्प चुनना होगा.
> यहां यह ध्यान रखना जरूरी है चैनल सेलेक्शन फ्री टू एयर से शुरू किया जाए.
> इसके बाद पेड चैनल चुने जाएं. फ्री टू एयर सेक्शन में 550 चैनल मिलेंगे.
> पेड चैनल सेक्शन में Channel Bouquet List मिलेगी, जिसमें अलग-अलग कीमत के आधार पर चैनल दिए गए हैं. इसमें अपने आधार पर पसंद के चैनल व कीमत को देखते हुए सेलेक्शन करें.
> पूरी प्रक्रिया के बाद My Selection बटन दबाएं. इसमें आपको पूरा ओवरव्यू दिखेगा.
> इसमें पेड चैनल, फ्री टू एयर चैनल की संख्या दिखेगी. आप चाहें तो इसमें चैनल घटा-बढ़ा सकते हैं.
> सेलेक्शन खत्म होने के बाद पूरी लिस्ट का प्रिंट ले लें या फिर उसे कम्प्यूटर में सेव कर लें. इसके बाद फाइनल होने पर इसका ऑर्डर कर सकते हैं.
03:34 PM IST