नए केबल-DTH नियम से TV देखना हो जाएगा महंगा, इतना पड़ेगा जेब पर असर
ट्राई (Trai) ने केबल और DTH ग्राहकों के लिए जो नए नियम लागू किए हैं, उसके तहत उपभोक्ताओं को यह आजादी दी गई है कि वे जो चैनल देखना चाहते हैं, उन्हीं के पैसे देने पड़ेंगे.
नया नियम आने के बाद टीवी देखना पहले 25% तक महंगा हो जाएगा. (फोटो : Twitter)
नया नियम आने के बाद टीवी देखना पहले 25% तक महंगा हो जाएगा. (फोटो : Twitter)
ट्राई (Trai) ने केबल और DTH ग्राहकों के लिए जो नए नियम लागू किए हैं, उसके तहत उपभोक्ताओं को यह आजादी दी गई है कि वे जो चैनल देखना चाहते हैं, उन्हीं के पैसे देने पड़ेंगे. हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि ऐसा होने से केबल/DTH का सालाना खर्च बढ़ जाएगा. यह नियम 1 अप्रैल से प्रभावी हो जाएंगे.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट में इकोनॉमिक पॉलिसी थिंक टैंक ICRIER और रेटिंग एजेंसी Icra state के हवाले से कहा गया है कि नया टैरिफ ऑर्डर आने से मंथली बिल बढ़ेगा. एक अन्य रेटिंग एजेंसी क्रिसिल पहले ही यह आशंका जता चुकी है. उसके मुताबिक टीवी देखना पहले 25% तक महंगा हो जाएगा.
चैनल दर की तुलना
कुल पे चैनल | 332 |
स्टैंडर्ड डेफिनिशन | 232 |
हाई डेफिनिशन | 100 |
TRENDING NOW
चैनल की दरें
प्राइस/माह | SD चैनल | HD चैनल |
9 रुपए | 175 | - |
10-19 रुपए | 82 | 44 |
कितना पड़ेगा जेब पर असर
नया नियम लागू होने से पहले | नए नियम लागू होने के बाद | |
SD | 5.56 | 6.05 |
HD | 48.2 | 30.6 |
स्रोत : Trai/ICRIER |
ICRIER की रिपोर्ट की मानें तो मौजूदा नियमों के तहत 1 SD चैनल की कीमत 5.56 रुपए प्रति माह है. जबकि, नया नियम लागू होने के बाद यह 6.05 रुपए प्रति माह पड़ेगा. हालांकि HD चैनलों की कीमतें घटी हैं. मौजूदा समय में इनकी कीमत 48.2 रुपए है जबकि नया नियम लागू होने के बाद यह 30.60 रुपए पड़ेगी.
02:57 PM IST