नेटफ्लिक्स (netflix) के कुछ यूजर्स के लिए बुरी खबर है. दुनिया की पसंदीदा वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी ने कई टीवी मॉडल पर काम करना बंद कर दिया है. फिलहाल नेटफ्लिक्स ने इस बारे में पहले ही जानकारी दे दी थी. बता दें कि साल 2010 और 2011 में बने सैमसंग स्मार्ट टीवी पर नेटफ्लिक्स ऐप काम नहीं करेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन डिवाइस पर नहीं करेगा सपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक इस लिस्ट में टीवी के साथ-साथ कई मीडिया प्लेयर भी शामिल हैं, जिन पर नेटफ्लिक्स सपोर्ट नहीं करेगा. सैमसंग के अलावा रोकू कंपनी के मीडिया प्लेयर पर भी नेटफ्लिक्सि काम नहीं करेगा. बता दें कि रोकू 200सी, रोकू 2050 एक्स, रोकू 2100 एक्स, रोकू एचडी, रोकू एसडी, रोकू एक्सडी और रोकू एक्सआर में नेटफ्लिक्स ऐप सपोर्ट नहीं करेगा. 

मौजूदा ऐप नहीं करेगा काम

बता दें कि सैमसंग के टीवी में पहले से मौजूद ऐप काम नहीं करेगा, लेकिन अगर आप इसको किसी अन्य माध्यम से सपोर्ट कराना चाहते हैं तो आप करा सकते हैं. यूजर्स क्रोम कास्ट, एपल टीवी, और अमेजन फायर टीवी स्टिक सोनी प्लेस्टेशन जैसे एक्सटर्नल डिवाइस के ज़रिए लॉगइन करके नेटफ्लिक्सि चलाया जा सकता है. 

इन पर नहीं करेगा काम

Samsung ने अपने आधिकारिक फोरम में इस संबध में जानकारी दे दी थी. कंपनी के मुताबिक साल 2010 और 2011 के स्मार्ट टीवी मॉडल्स जिसमें स्क्रीन साइज और मॉडल नंबर के बाद C या D अक्षर दिए गए हैं उनपर Netflix काम नहीं करेगा. 

 

चेक कर लें अपना मॉडल नंबर

यूजर्स की टीवी के पीछे दिए गए मॉडल कोड नंबर को देखकर आप इस बारे में पता लगा सकते हैं कि आपके टीवी पर नेटफ्लिक्सि सपोर्ट करेगा या नहीं. अगर, स्क्रीन साइज और मॉडल नंबर के बाद ये दोनों लेटर मेंशन हैं तो आपके टीवी पर यह सपोर्ट नहीं करेगा.