फ्री में Netflix यूज करने वालों के लिए बुरी खबर! लॉन्च हो गया नया फीचर, लेना होगा अपना सब्सक्रिप्शन
Netflix का मानना है कि बाकी देशों के मुकाबले भारत में कहीं ज़्यादा लोग फ्री में नेटफ्लिक्स चलाते है. अकाउंटहोल्डर को इसकी जानकारी हो या ना हो, लोग फ्री में उनका नेटफ्लिक्स अकाउंट चला रहे होते हैं. अब अगर अकाउंटहोल्डर चाहे, तो वो उन डिवाइस को हटा सकता है जिनसे वो अकाउंट शेयर नहीं करना चाहता है.
अब तक ऐसा होता था कि एक दोस्त नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेता था और हम 6-7 दोस्त उसी के अकाउंट से नई मूवीज़ और वेब सीरीज़ का लुत्फ़ उठाते थे. पासवर्ड सिर्फ दोस्तों तक नहीं रहता था, बल्कि दोस्तों के दोस्तों तक भी पहुंच जाता था. फिर एक बार पासवर्ड मिल जाने के बाद जब तक उसे वो दोस्त बदल ना दे, हम अपना खुद का सब्सक्रिप्शन लेने का सोचते भी नहीं थे. लेकिन अब शायद आपको सोचना पड़ेगा. नेटफ्लिक्स की तरफ से एक नया फीचर लॉन्च किया गया है, जिससे कि यूजर्स को अपने अकाउंट से उन लोगों को रिमूव करने की सुविधा मिलेगी, जिनसे वो अपना अकाउंट शेयर नहीं करना चाहते.
क्या है ये नया फीचर?
Netflix का मानना है कि बाकी देशों के मुकाबले भारत में कहीं ज़्यादा लोग फ्री में नेटफ्लिक्स चलाते हैं. अकाउंटहोल्डर को इसकी जानकारी हो या ना हो, लोग फ्री में उनका नेटफ्लिक्स अकाउंट चला रहे होते हैं. ऐसे में सिंगल क्लिक में अपने अकाउंट से दूसरे यूजर्स को हटाने का फीचर ले आया है नेटफ्लिक्स. कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट से इस फीचर को इंट्रोड्यूस किया है. Netflix के Account Setting ऑप्शन में एक नया फीचर जोड़ा गया है, जो यह पता लगा सकता है कि किस-किस डिवाइस में उनका अकाउंट लॉग इन किया गया है. इसके बाद अगर अकाउंटहोल्डर चाहे, तो वो उन डिवाइस को हटा सकता है जिनसे उसे अकाउंट शेयर नहीं करना.
लगा पाएंगे लॉगिन एक्टिविटी का भी पता
Netflix ना सिर्फ यूजर्स को हटाने के लिए नया फीचर लाया है, बल्कि अब इसके ज़रिए कौन कौन से डिवाइस में आपका अकाउंट चल रहा है, आप ये भी पता लगा सकते हैं. आमतौर पर तो हम दोस्तों और फैमिली के बीच ही पासवर्ड शेयर करते हैं, लेकिन आपने कभी कहीं बाहर से लॉग इन किया और लॉग आउट करना भूल गए हैं तो ये फीचर मददगार साबित हो सकता है.
Manage Access and Devices Menu के ज़रिये पता लगाया जा सकता है कि यूजर नेटफ्लिक्स अकाउंट कहां, कब और कौन सी डिवाइस पर चला रहा है. नेटफ्लिक्स ने कन्फर्म किया है कि नए फीचर को दुनियाभर में सभी Web, iOS और Android डिवाइस के लिए लागू कर दिया गया है.