वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा देने वाली दुनिया का प्रमुख कंपनी नेटफ्लिक्स (Netflix) ने भारतीय ग्राहकों के लिए 65 रुपये प्रति सप्ताह का प्लान पेश किया है. हालांकि ये प्लान सिर्फ मोबाइल और टैबलेट के लिए ही है. नेटफ्लिक्स का ये प्लान सस्ता तो है लेकिन इस प्लान में एचडी चैनल और अल्ट्रा एचडी चैनल शामिल नहीं हैं. इस प्लान के तहत लैपटॉप और टीवी पर नेटफ्लिक्स के वीडियो नहीं देखे जा सकते हैं और इसमें सिर्फ एक स्क्रीन में ही वीडियो देखे जा सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेटफ्लिक्स नए यूजर्स को अपने सभी प्लान की तरह इस प्लान के साथ भी एक महीने का फ्री ट्रायल दे रही है. यानी अगर आप आज एक हफ्ते के लिए नेटफ्लिक्स का प्लान लेंगे तो वह प्लान 6 मई 2019 तक चलेगा. अगर आप इस प्लान के साथ वीडियो अपने लैपटॉप या टीवी पर भी देखना चाहते हैं तो फिर आपको 125 रुपये देने होंगे.

नेटफ्लिक्स का प्रीमियम प्लान 800 रुपये प्रति महीने में आता है. इसमें एचडी और अल्ट्रा एचडी वीडियो के साथ ही चार स्क्रीन में शेयर किया जा सकता है. यानी एक साथ चाल लोग इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं. यह प्लान साप्ताहिक बिलिंग में भी उपलब्ध है, जिसके लिए आपको 200 रुपये देने होंगे.

नेटफ्लिक्स को इस समय अमेजम प्राइम और हॉट स्टार से तगड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है, जिनके प्लान अपेक्षाकृत सस्ते हैं. इसके चलते ही नेटफ्लिक्स को 65 रुपये प्रति सप्ताह का प्लान लाना पड़ा है. माना जा रहा है कि ये प्लान खासतौर से स्टूडेंट्स के बीच काफी पसंद किया जाएगा.