MWC 2024 में लॉन्च हुई Xiaomi 14 सीरीज, तगड़ा है कैमरा और प्रोसेसर- जानें इंडिया में लॉन्च से पहले कीमत
MWC 2024: Xiaomi ने ग्लोबली कई प्रोडक्ट्स शोकेस किए. इनमें से एक है Xiaomi 14 सीरीज, जिसे कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. लेकिन भारत में ये 7 मार्च को लॉन्च होगा. कैमरा, बैटरी के मामले में ये फोन काफी तगड़ा है. जानिए खूबियां.
Mobile World Congress (MWC) 2024: MWC इवेंट की शुरुआत हो गई है. MWC यानी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस, जो कि साल 2024 का सबसे बड़ा टेक शो है. इस इवेंट को हर बार की तरह इस बार भी बार्सेलोना (Barcelona) में ऑर्गेनाइज किया जा रहा है. आज से यानी 26 फरवरी से इसकी शुरुआत हो गई है. इवेंट में कई बड़ी टेक कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को अनवील-लॉन्च-शोकेस करती हैं. इसी के बाद इसे भारत में भी लॉन्च किया जाता है. लेटेस्ट एग्जांपल है Xiaomi का. Xiaomi ने ग्लोबली अपनी मचअवेटेड Xiaomi 14 सीरीज लॉन्च कर दी है. इसमें 14 और 14 Ultra शामिल है. आइए जानते हैं लॉन्च से पहले कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस.
MWC 2024 इवेंट के दौरान कंपनी ने अपना अपग्रेडेड स्मार्ट इकोसिस्टम "Human X Car X Home," भी शेकेस किया. इसे Xiaomi International Business Department के President Willian Lu ने रिप्रेजेंट किया. इसके अलावा Xiaomi ने इवेंट के दौरान Xiaomi 14, Xiaomi 14 Ultra, Xiaomi Pad 6S Pro 12.4, Xiaomi Watch S3, Xiaomi Smart Band 8 Pro, और Xiaomi Watch 2 को लॉन्च किया. इन्हें ग्लोबली जल्द ही अवलेबल करा दिया जाएगा. वहीं इंडियन मार्केट में ये प्रोडक्ट्स 7 मार्च को अवलेबल होंगे.
ग्लोबली लॉन्च हुआ Xiaomi 14- ये हैं स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi 14 एक मिनिमलिस्ट एस्थेटिक डिजाइन के साथ आता है. इसका 152.8mm x 71.5mm x 8.20mm साइज है, जिसका बैक पैनल कर्व्ड है. इसकी डिजाइन में काफी बदलाव किया गया है. स्पीकर्स को दोबारा से डिस्प्ले की ओर जोड़ा गया है. वहीं पोर्ट्स को कैमरा डेको के पास फिट किया गया है, जिससे टॉप और साइट फ्रेम्स में काफी क्लीन लुक दिखाई दे रहा है. ये फोन 6.36-इंच CrystalRes AMOLED डिस्प्ले और अल्ट्रा-थिन बेजल्स से लैस है, जो काफी अच्छा एक्सपीरियंस देगा.
कैमरा की बात करें तो Xiaomi 14 ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है, जो कि डाइवर्स फोटोग्राफी के लिए 14mm से 75mm तक की कवरेज करता है. इसके मेन कैमरा में Leica Summilux ऑप्टिक्स, अपग्रेडेड Æ’/1.6 अपर्चर, 13.5 EV dynamic रेंज के साथ लाइट Fusion 900 इमेज सेंसर है. इसके अलावा, Leica 14mm ultra-wide कैमरा 50MP तक का रेजोल्यूशन देता है. वहीं Leica 75mm टेलीफोटो लेंस 10CM तक का डिस्टेंस फोकस करता है.
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस की बात करें तो Xiaomi 14 में मिलेगा Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर. ये Xiaomi HyperOS पर रन करता है, जिसमें 4610mAh बैटरी, 90W HyperCharge और 50W wireless HyperCharge है.
Xiaomi 14 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi 14 Ultra में Nano-tech vegan leather और Xiaomi Shield Glass लगा है. ये 1.38x तक का फ्रेम स्ट्रेंथ देता है. इसमें C8 WQHD+ 6.73-इंच AMOLED डिस्प्ले, 3200 x 1440 रेजोल्यूशन, 522 ppi की पिक्सल डेंसिटी और 1 से 120Hz तक का रिफ्रेश रेट है, जो 3000 nits तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है.
कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में प्रोफेशनल क्वाड-कैमरा है, जो 12mm से 120mm तक की फोकल लेंथ देता है. इसका मेन कैमरा Æ’/1.63-Æ’/4.0 स्टेपलैस वेरिएबल अपर्चर से लैस है, जो काफी तगड़ा जूम देने का दावा करता है. साथ ही इसमें Leica 75mm का फ्लोटिंग टेलीफोटो, Leica 120mm पेरिस्कोप और Leica 12mm अल्ट्रा-वाइड कैमरा है.
फोटोग्राफी के लिए बेहतर है Xiaomi 14 Ultra
वीडियो कैप्चरिंग खूबियों की बात करें, इसके चारों कैमरा 8K 30fps तक की वीडियोज को शूट कर सकते हैं. वहीं Leica optics और 50MP सेंसर के साथ ये 8K वीडियोज तक रिकॉर्ड करके देता है, जो की काफी शानदार है. इसका मेन कैमरा 4K 120fps के साथ 5x slow-motion इफेक्ट्स तक की वीडियो शूट करता है.
Xiaomi 14 Ultra के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 8 Gen 3 है और 5000mAh बैटरी है. आइए जानते हैं कीमत.
Xiaomi 14 सीरीज की कीमत
Xiaomi 14 को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है- Black, White और Jade Green. वहीं दूसरी तरफ, Xiaomi 14 Ultra को दो कलर ऑप्शंस- Black और White में लॉन्च किया गया है. बात करें स्टोरेज की तो Xiaomi 14 दो स्टोरेज ऑप्शंस के साथ अवलेबल है, जिसकी शुरुआती कीमत है EUR 999 (लगभग ₹89,000). वहीं Xiaomi 14 Ultra एक ही स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा, जिसकी कीमत है EUR 1499 (लगभग ₹1,34,517).