Motorola Razr50 Launch India: मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मोटोरोला ने इंडियन मार्केट में अपना मोस्ट अवेटेड फ्लिप  स्मार्टफोन मोटोरोला रेजर 50 को लॉन्च कर दिया है. Motorola Razr50 में यूजर्स को लेटेस्ट तकनीक मिलेगी, जिसमें डायरेक्ट Google Gemini एक्सेस के साथ इस सेगमेंट का सबसे बड़ा 3.6" का डिस्प्ले शामिल है. कस्टमर्स को इसमें OIS और इंस्टेंट ऑल पिक्सेल फोकस के साथ Moto AI के साथ 50MP कैमरा सिस्टम मिलता है. Motorola Razr50 ने 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में एंट्री लिया है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

10 सितंबर से शुरू होगी प्री बुकिंग

Motorola Razr50 की प्री बुकिंग 10 सितंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. कस्टमर्स इसे मोटोरोला की ऑफिशिलय वेबसाइट (motorola.in), रिलायंस डिजिटल और सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. 

 

कस्टमर्स के लिए Motorola Razr50 49999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुआ है. हालांकि, इसमें जियो के 5000 रुपये के बेनिफट्स भी मिलने वाले हैं.