Motorola Razr: मोटोरोला के नए स्मार्टफोन Motorola Razr का लंबे समय से हो रहा इंतजार सोमवार को खत्म हो गया. कंपनी ने इस बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन को भारत में पेश कर दिया है. इसकी कीमत 1,24,999 है. फोल्ड होने वाले इस स्मार्टफोन की पहली सेल 2 अप्रैल 2020 से होगी. कस्टमर यह मोटोरोला रेजर को ऑनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट पर खरीद सकेगी. इस स्मार्टफोन को देशभर के ऑफलाइन रिटेल आउटलेट से भी खरीदा जा सकता है. मोटोरोला ने इस फोन पर लॉन्च ऑफर की भी घोषणा की है. इस फोन की प्री बुकिंग 16 मार्च 2020 से शुरू हो चुकी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10,000 रुपये का कैशबैक

अगर आप मोटोरोला रेजर फोन को सिटी बैंक डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको नो एक्स्ट्रा कॉस्ट ईएमआई की सुविधा 24 महीनों के लिए मिलेगी. इसमें कंपनी लॉन्च ऑफर के तौर पर 10000 रुपये का कैशबैक भी शामिल है. रेजर को खरीदने के लिए दूसरे बैंक भी 12 महीने तक के लिए नो एक्स्ट्रा कॉस्ट ईएमआई की सुविधा दे रहे हैं. Bajaj Finserv के जरिये भी इस फोन को 24, 15 और 12 महीने की No cost EMI स्कीम में खरीद सकते हैं.

 

मोटोरोला रेजर के स्पेसिफिकेशंस

  • रेजर स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फ्लेक्स व्यू डिस्प्ले है. इसके अलावा बाहरी हिस्से में भी 2.7 इंच OLED  क्विक व्यू डिस्प्ले लगा है. 
  • इसमें Qualcomm Snapdragon 710, octa-core, 2.2 GHz प्रोसेसर लगा है
  • फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है
  • रेजर शानदार तस्वीरें लेता है. इसमें 16 MP का डुअल यूज कैमरा लगा है. इसमें इंटरनल कैमरा 5 MP का है. 
  • मोटोरोला रेजर में 2510 mAh की नॉन रिमूवल बैटरी लगी है
  • यह फोन stock Android™ 9 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है
  • फोन में 15W TurboPower charging सिस्टम मौजूद है
  • रेजर का वजन 205 ग्राम है
  • इसमें Splash-proof with water-resistant nanocoating प्रोटेक्शन है जो नमी से फोन की सुरक्षा करता है

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

रेजर के फीचर्स

  • बिना फोन को खोले आप इसमें नोटिफिकेशन, सेल्फी, गाना प्ले कर सकते हैं. साथ ही गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • फोन में दोनों डिस्प्ले को इस तरह बनाया गया है ताकि वह एक साथ काम कर सकें. 
  • जब आप इस स्मार्टफोन को ओपन करते हैं तो रीयर में कैमरा डबल काम करता है. 
  • फोन में Built-in AI टेक्नोलॉजी मौजूद है जो आपको शानदार प्रोफेशनल एक्सपीरियंस कराता है
  • मोटोरोला रेजर फोन नॉयर ब्लैक (Noir Black) कलर में उपलब्ध है.