मोटोरोला ने लॉन्च किया नया Moto G Pro स्मार्टफोन, स्टायलस समेत और भी हैं नई खूबियां
Moto G Pro स्मार्टफोन का डिजाइन फरवरी में लॉन्च किए गए Moto G Stylus जैसा ही है.
Lenovo की कंपनी मोटोरोला ने बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. मोटोरोला ने 48MP कैमरा और स्टायलस जैसे फीचर्स से लैस Moto G Pro स्मार्टफोन बाजार में उतारा है. यह फोन कंपनी के Android One सीरीज का हिस्सा है. इससे पहले मोटोरोला ने फरवरी में Moto G Stylus लॉन्च किया था.
नए फोन की कीमत
मोटोरोला ने Moto G Pro को फिलहाल जर्मनी में लॉन्च किया है. यहां इसकी कीमत 329 यूरो (तकरीबन 27,000 रुपये) रखी गई है. हालांकि इस फोन की अभी सेल शुरू नहीं हुई है. बिक्री की तारीख का कंपनी ने खुलासा नहीं किया है. बताया जा रहा है कि इसकी सेल अगले महीने शुरू की जाएगी.
शानदार कलर ऑप्शन
Moto G Pro स्मार्टफोन को सिंगल 4GB RAM और 128GB स्टोरेज कैपेसिटी के साथ पेश किया गया है. यह स्मार्टफोन Mystic Indigo कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
फिंगरप्रिंट सेंसर
Moto G Pro स्मार्टफोन का डिजाइन फरवरी में लॉन्च किए गए Moto G Stylus जैसा ही है. फोन का पिछला हिस्सा ग्लॉसी प्लास्टिक का बना है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है.
ऑडियो जैक
इस स्मार्टफोन में 3.5mm का ऑडियो जैक के दिया गया है. ये फोन वाटर-रिप्लेंट हैं लेकिन पूरी तरह से वाटर प्रूफ नहीं है. Moto G Pro स्मार्टफोन में 6.4-इंच की फुल एचडी + Max विजन डिस्प्ले दिया गया है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है.
दमदार बैटरी
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 665 SoC के साथ पेश किया गया है. फोन में 4,000mAh की बैटरी है जो कि 15 वाट Trubopower चार्जिंग सपोर्ट करता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
48-मेगापिक्सल का कैमरा
Moto G Pro स्मार्टफोन के कैमरे की बता करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमेरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. साथ में 16-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर के साथ Time-of-Flight (ToF) सेंसर दिया है. सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है.