Most popular 5G Smartphones: इस बार लगभग हर ब्रांड कई 5G फोन लॅान्च कर रहा है IDC की एक रिपोर्ट से पता चला है कि 2023 की दूसरी तिमाही में देश में 17 Millon 5G स्मार्टफोन इम्पोर्ट हुए हैं, लेकिन इसमें साल-दर-साल 3% कम हुआ है. दूसरी ओर देश में 5G फोन की औसत बिक्री 366 डॉलर (लगभग 30,000 रुपये) आंकी गई है. आइए जानते हैं देश के पॉपुलर 5G स्मार्टफोन के बारे में.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में सबसे ज्यादा खरीदने वाले 5G स्मार्टफोन 

 

जुलाई की तरह अगस्त में भी एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च  IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछली तिमाही में Apple iPhone 13 और OnePlus Nord CE3 Lite सबसे ज्यादा खरीदें जाने वाले मॉडल थे. 5G सेगमेंट में सैमसंग और वीवो के बाद वनप्लस भी टॉप में शामिल था. वनप्लस नॉर्ड CE3 लाइट की शुरुआती कीमत 19,999 है. इससे सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. 

जुलाई के महीने में आधे दर्जन से भी ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं. जिन स्मार्टफोन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है .उसमें से सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप और फोल्ड 5, मोटोरोला रेजर 40 सीरीज, आईयू Neo 7 प्रो, नथिंग 2, समेत दूसरे मॉडल भी शामिल हैं. जुलाई की तरह अगस्त में भी एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. इसी के साथ देश में 5G स्मार्टफोन तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. 

E-commerce साइट पर कम कीमत में मिल रहे हैं ये Phones  

देश में नही बल्कि ग्लोबली iPhone 13 काफी पापुलर फोन है. देश में iPhone 13 की कीमत 69,990 रुपये है. लेकिन आप ई-कॉमर्स साइट से iPhone 13 को कम कीमत में खरीद सकते हैं. 

देश में 5G स्मार्टफोन है काफी पापुलर

 

देश में लगभग हर यूजर 5G स्मार्टफोन की तरफ पैर पसार रहा है. वजह ये है कि 5G नेटवर्क को देश के कौने-कौने में धीरे-धीरे पहुंचाया जा रहा है. इससे मिलने वाली हाई-स्पीड लोगों को इस तरफ खीच रही है. 

Zee Business Hindi Live