Xiaomi 13 Pro Price Reveal: Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro 26 फरवरी को ही लॉन्च कर दिया था. लेकिन इसकी भारतीय कीमत रिवील नहीं की थी. आज यानी 28 फरवरी को कंपनी ने इसका प्राइस और स्पेशल ऑफर रिवील कर दिया है. इस स्मार्टफोन में Leica ब्रांडिंग का कैमरा और क्वालकॉम का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है. ये कर्व्ड स्क्रीन के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली दमदार बैटरी के साथ आता है. इसका सीधा मुकाबला होता है भारतीय बाजार में शामिल एप्पल, वीवो, सैमसंग और ओप्पो जैसी कंपनियों के प्रीमियम डिवाइसेस के साथ. आइए जानते हैं फोन से जुड़ी कीमत और ऑफर्स के बारे में.

Xiaomi 13 Pro की कीमत और ऑफर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाओमी (Xiaomi) ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत रिवील कर दी है. 13 प्रो की भारतीय कीमत 79,999 रुपए हैं. इसे Cewramic White और Ceramic Black कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया है. जिन ग्राहकों के साथ ICICI बैंक का डेबिट-क्रेडिट कार्ड है, वो इस पर 10 हजार रुपए तक की छूट पा सकते हैं. छूट के बाद इस डिवाइस की कीमत पड़ेगी 69,999 रुपए. इसकी पहली सेल 6 मार्च को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. 

Xiaomi 13 Pro Specifications

शाओमी 13 प्रो के कैमरा फीचर्स की बात करें, तो इसमें Leica द्वारा तैयार किया गया ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 1 इंच का 50MP का प्राइमरी सेंसर है, जो हाइपर OIS और Octa-PD फेस फोकसिंग सपोर्ट करता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में मिलेगा 50MP का अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस. वहीं सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है.

Xiaomi 13 Pro प्रोसेसर और डिस्प्ले

  • Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 Processor
  • 12GB LPDDR5X RAM
  • 512GB इंटरनल स्टोरेज
  • MIUI 14 OS
  • 6.73 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले
  • रिफ्रेश रेट 120Hz
  • पीक ब्राइटनेट 1900 निट्स
  • HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट

Xiaomi 13 pro बैटरी

शाओमी 13 प्रो की बैटरी की बात करें, तो इसमें 4,820mAh की बैटरी दी गई है. इसकी बैटरी को 50W वायरलैस और 120W वायर फास्ट चार्जिंग के जरिए चार्ज किया जा सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें