Tecno Phantom X2 First Sale: टेक्नो फैंटम एक्स 2 स्मार्टफोन की आज पहली सेल है. इसे आज 12 बजे से सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध करा दिया गया है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को हाल ही में भारतीय बाजार में पेश किया है. 2 जनवरी से जहां इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई थी. इस स्मार्टफोन को आप अमेजन सेल से कम कीमत पर खरीद सकते हैं, जहां पर आप कैशबैक और एक्सचेंज बोनस ऑफर लगा सकते हैं. इसके मुख्य फीचर्स और डिजाइन की बात करें, तो ये देखने में काफी आकर्षक है. इसके बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें कैमरा बंप दिया गया है. इसमें दो बड़े कैमरा लेंस और एक छोटा कैमरा कटआउट दिया है. आइए जानते हैं इस पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में. 

Tecno Phantom X2 पर मिल रहे हैं धांसू ऑफर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेक्नो फैंटम एक्स 2 स्मार्टफोन की कीमत 39,999 रुपए है. इसकी आज से यानी 9 जनवरी से अमेजन पर सेल शुरू हो गई है. सेल में इस पर कुछ ऑफर्स मिल रहे हैं, जो 31 जनवरी तक वैलिड हैं. इतना ही नहीं, स्मार्टफोन यूजर्स एक्सचेंज ऑफर को अप्लाई करके 5,000 रुपए तक की सेविंग कर सकते हैं. इसके अलावा उन्हें 12 महीने के लिए Amazon Prime Membership मिलेगी. इसकी शुरुआती No-Cost EMI 6,667 रुपए प्रति महीना है. ये स्मार्टफोन कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है, जिसमें कर्व्ड डिस्प्ले, कैमरा कटआउट और आकर्षक कीमत दी गई है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Tecno Phantom X2 डिस्प्ले

टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की FHD+ कर्व्ड फ्लेक्सिबल Amoled डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और P3 वाइड कलर गैमट से लैस है. 

Tecno Phantom X2 स्क्रीन साइज

ये स्मार्टफोन यूनिबॉडी डबल-कर्व्ड डिजाइन के साथ आता है. कंपनी के मुताबिक, स्मार्टफोन की मोटाई 8.9mm है, लेकिन 3D एजी ग्लास/ रिसाइकिल फाइबर से बना बैक पैनल और डिस्प्ले दोनों के कर्व को एक समान रखा है. 

Tecno Phantom X2 कैमरा 

कैमरा फीचर्स की बात करें, तो टेक्नो फेनटम एक्स 2 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जिसके साथ OIS सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है. 

Tecno Phantom प्रोसेसर और स्टोरेज 

टेक्नो फैंटम स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड HiOS 12.0 पर काम करता है. इसमें MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB का स्टोरेज मिलता है. 

Tecno Phantom बैटरी

फोन की बैटरी 5,160mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. कंपनी का दावा है कि यह फोन 20 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा. फोन का डायमेंशन 164.61mmx72.65mmx8.9mm और भार 210 ग्राम है.