8GB RAM, 5000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy F04 फोन इस दिन लेगा धमाकेदार एंट्री, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy F04 को Samsung Galaxy F04 फोन फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया जाएगा. इसमें 8GB तक RAM मिलेगी. साथ ही सैमसंग का स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी से लैस होगा.
Samsung Galaxy F04: Samsung फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Galaxy F में एक नया मोबाइल शामिल करने वाली है. कंपनी 4 जनवरी 2023 को भारतीय बाजार में Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. कंपनी ने अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. Samsung Galaxy F सीरीज के इस स्मार्टफोन को भारत में 4 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. हैंडसेट में 8GB तक RAM के साथ कई शानदार फीचर्स मिलेंगे. Flipkart पर इसके लिए एक लॉन्च पेज भी लाइव हो गया है. फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 8 जीबी रैम देखने को मिलेगी और 5000 एमएएच बैटरी जैसे आकर्षक फीचर्स होंगे. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी.
जानिए क्या होगा Launch Date Samsung Galaxy F04 की लॉन्च डेट 4 जनवरी, 2023 है. Flipkart पेज के मुताबिक, इसे 4 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. डिवाइस दो कलर ऑप्शन Jade Purple और Opal Green में आएगा. इतनी होगी कीमत Flipkart माइक्रो वेबसाइट पर इसकी शुरुआती कीमत 7,000 रुपये के आसपास होगी. पेज पर स्मार्टफोन की शुरुआत कीमत 7XXX लिखी है. इसका मतलब है कि इसे 8000 रुपये से कम में पेश किया जाएगा. स्मार्टफोन में मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन के खास फीचर्स की भी खुलासा कर दिया है. फ्लिपकार्ट पेज के अनुसार, स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले होगा. हैंडसेट Mediatek P35 प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें 8GB तक RAM मिलेगी. साथ ही सैमसंग का स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी से लैस होगा. इसे स्टाइलिश ग्लोस डिजाइन के साथ लाया जाएगा. Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन Android 12 के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा. इसके अलावा अभी हैंडसेट के अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है.