Realme 11 Pro+ Vs Motorola Edge 40 Vs Redmi Note 12 Pro+: कौन-सा है बेहतर?
Realme 11 Pro+ Vs Motorola Edge 40 Vs Redmi Note 12 Pro+: अगर आप 30,000 बजट के अंदर वाले स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. हमने यहां 3 स्मार्टफोन्स के बीच तुलना की, जिससे आपको पावरफुल प्रोसेसर और दमदार फीचर वाले फोन को चुनने में आसानी होगी.
Realme 11 Pro+ Vs. Motorola Edge 40 Vs. Redmi Note 12 Pro+: स्पेसिफिक बजट में किसी भी बेस्ट स्मार्टफोन को ढूंढ निकालना एक बड़ा टास्क है. वहीं उस दौर में जहां कई बड़े ब्रांड्स एक के बाद एक अपने मोबाइल्स मार्केट में उतार रहे हैं. अगर आप 30 हजार से अंदर के स्मार्टफोन्स को खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए हम कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं. हमने 3 स्मार्टफोन्स के बीच तुलना की है, जिसमें Realme 11 Pro+, Motorola Edge 40 और Redmi Note 12 Pro+ शामिल है.
इसके स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और प्राइस को देखते हुए आप इन स्मार्टफोन्स में से अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से फोन चुन सकते हैं. (Smartphones under 30000)
डिजाइन और डिस्प्ले तुलना: Realme 11 Pro+, Motorola Edge 40 और Redmi Note 12 Pro+
Realme 11 Pro + स्लीक, प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है. इसमें ग्लास फ्रंट और मेटल फ्रेम यूज किया गया है. Pro+ 6.7 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें हाई रेजोलूशन और वाइब्रेंट कलर्स मिलते हैं.
वहीं दूसरी तरफ Motorola Edge 40 की बात करें, तो ये स्मिल बेजल्स के साथ वेगन लेदर फिनिश के साथ आता है. इसमें 144Hz 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले और Dolby Atmos स्पीकर्स मिलते हैं.
Redmi Note 12 Pro+ ग्लास फ्रंट बॉडी और 6.67- इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है.
कैसी है परफॉर्मेंस: Realme 11 Pro+, Motorola Edge 40 और Redmi Note 12 Pro+
Realme 11 Pro+ में Qualcomm Snapdragon 870 पावरफुल प्रोसेसर मिलता है. इस प्रोसेसर के जरिए आपको स्मूद परफॉर्मेंस मिलेगा, जिसके साथ ही मल्टीटास्किंग काम कर सकते हैं.
Motorola Edge 40 में मिलता है Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट, जो परफॉर्मेंस को काफी स्मूद बनाता है.
कितना दमदार है कैमरा: Realme 11 Pro+, Motorola Edge 40 और Redmi Note 12 Pro+
Realme 11 Pro+ 200MP प्राइमरी कैमरा से साथ आता है. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और 4X लॉस लैस जूम को जोड़ा गया है. ये आपकी फोटो क्वालिटी में जान डाल देते हैं. इसके अलावा, इसमें 8MP का वाइड-एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो सेंसर मिलता है. फ्रंच में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP कैमरा दिया हुआ है.
कैमरा फीचर्स के मामले Motorola Edge 40 भी कुछ कम नहीं है. इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. इसका 50MP का मैन कैमरा OIS फीचर को सपोर्ट करता है. इसमें 13MP का मेन अल्ट्रावाइज सेंसर मिलता है, जिसकी मदद से आप वाइड-एंगल शॉट्स ले सकते हैं. इसका मैक्रो कैमरा डीटेल में क्लोज-अप फोटोग्राफी लेता है.
Redmi Note 12 Pro+ में मिलता है 200MP का कैमरा. ये HPX कस्टम सेंसर के साथ आता है. इसके काफी अच्छे रिजल्ट्स हैं, जो ऑटोफोकस को इम्प्रूव करता है और लाजवाब नाइट-टाइम फोटोग्राफी देता है.
बैटरी और चार्जिंग फीचर्स: Realme 11 Pro+, Motorola Edge 40, and Redmi Note 12 Pro+
Realme 11 Pro+ 100W फास्ट चार्जिंग कम्पेटिबिलिटी के साथ आता है. इस रियलमी डिवाइस में वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. बैटरी इसमें 5000mAh जोड़ी गई है.
Motorola में 68W का पावरफुल फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. खास बात ये है कि इसमें वायरलैस चार्जिंग टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया है. ये सभी बेस्ट फीचर्स 30000 के प्राइस ब्रेकेट मिल जाते हैं. इसके अलावा Moto Edge 40 में 4,400mAh battery जोड़ी गई है.
अपग्रेडेड 5,000mAh बैटरी वाले Xiaomi Redmi Note 12 Pro+ इसे खास बनाता है, जो Redmi Note 11 Pro+ के 4,500mAh बैटरी से बेहतर है. इसके पुराने Plus वेरिएंट में 120W fast charging का सपोर्ट मिलता है.
Redmi Note 12 Pro+ आता है MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ.
सॉफ्टवेयर और अपडेस: Realme 11 Pro+, Motorola Edge 40 और Redmi Note 12 Pro+
Realme 11 Pro+ में 70 से ज्यादा थर्ड पार्टी प्री-लोडेड ऐप्लीकेशंस है. इसमें 2 साल Android OS अपग्रेड और 3 साल का सिक्योरिटी पैच मिलता है. Realme 11 Pro+ के बेस वेरिएंट में 256GB की स्टोरेज केपेसिटी मिलती है.
Moto Edge 40 में सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलता है. इसमें 2 साल Android OS अपग्रेड और 3 साल का सिक्योरिटी पैच मिलता है. ये फोन लॉन्ग टर्म सपोर्ट देता है. साथ ही इसमें क्लीन और फास्ट UI मिलता है.
Redmi Note 12 Pro+ स्मार्टफोन में सिस्टम सिक्योरिटी को एंहेंस कने के लिए दमदार सॉफ्टवेयर अपडेट मिलता है. मई 2023 में ही इसमें लेटेस्ट एंड्रॉयज सिक्योरिटी फीचर को जोड़ा गया है. ताकि सिक्योरिटी अप-टू-डेट रहे. इन सिक्योरिटी फीचर्स की मदद से यूजर्स का डेटा हमेशा प्रोटेक्ट रहेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें