OnePlus Pad Launch Soon: इस दिन लॉन्च हो रहा है वनप्लस पैड, जानिए संभावित कीमत, फीचर्स से लेकर ये सभी डीटेल्स
OnePlus Pad Launching: वन प्लस 7 फरवरी को बाजार में कई गैजेट्स लांच करेगा. इस दिन होने वाले इवेंट में कंपनी अपना पहला वनप्लस पैड भी लॉन्च करेगी.
OnePlus Pad Launching: वनप्लस 7 फरवरी को बाजार में कई गैजेट्स लॉन्च करेगा. इस दिन होने वाले इवेंट में कंपनी अपना पहला वनप्लस पैड भी लॉन्च करेगी. कंपनी ने नए फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. तस्वीर के मुताबिक, वनप्लस के पैड में रियर साइड पर एक सिंगल कैमरा होगा. वनप्लस ने इस पैड में बिल्कुल अलग एक्सपेरिमेंट किया है क्योंकि अमूमन टैबलेट में या तो कैमरा लेफ्ट में होता है या फिर टॉप-लेफ्ट में दिया जाता है लेकिन इसमें मिडल में कैमरा होगा. कंपनी ने जो पैड की तस्वीर शेयर की है उसमें ओलिव ग्रीन कलर दिखाई दे रहा है.
ये होगी फोन की कीमत वनप्लस पैड की कीमत भारत में करीब 25,000 रुपये या इससे ज्यादा हो सकती है. वनप्लस पैड के अलावा कंपनी वनप्लस टीवी TV Q2 Pro (65-inch), वनप्लस बड्स प्रो 2 और वनप्लस 11 5G और वनप्लस 11R को 7 फरवरी को बाजार में लांच करेगी. OnePlus 11 5G की सिग्नेचर स्कीम में से यह एक है. टैबलेट को कुछ और कलर ऑप्शन में भी लाया जा सकता है.Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
OnePlus Cloud 11 इवेंट में ये प्रोडक्ट भी होंगे लॉन्च वनप्लस के पहले टैबलेट का नाम OnePlus Pad है. अगले महीने कंपनी के लॉन्चिंग इवेंट Cloud 11 में यह पहला वनप्लस पैड लॉन्च होगा. टैबलेट के अलावा इवेंट में 7 फरवरी को स्मार्टफोन, इयरबड, स्मार्ट टीवी, की-बोर्ड लॉन्च किए जाने हैं. कंपनी इवेंट में दो नए 5G स्मार्टफोन- OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G, इयरबड- OnePlus Buds Pro 2, स्मार्ट टीवी- OnePlus TV 65 Q2 Pro व OnePlus की-बोर्ड पेश करेगी.