OnePlus ला रहा है Nord CE 3 Lite फोन; 8GB RAM, Snapdragon 695 प्रोसेसर से होगा लैस- जानिए लीक हुई कीमत
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Launch: फोन के अब तक लीक हुए फीचर्स के मुताबिक, ये ब्रांड का पहला फोन होगा, जो 108MP कैमरा के साथ आ सकता है. जानिए फोन की खासियत के बारे में.
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Launch: OnePlus अपने अपकमिंग और धांसू स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसे कंपनी 4 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है. इस फोन की ऑफिशियल डेट कंपनी ने अनाउंस कर दी है. कंपनी ने अपने ऑफिशियल हैंडल पर लॉन्च डेट के साथ एक टीजर वीडियो शेयर किया है, जिसमें फोन की डिजाइन रिवील हुई है. इसके अलावा फोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर भी लिस्ट किया जा चुका है. आइए जानते हैं फोन की खासियत के बारे में.
OnePlus ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस फोन की लॉन्च डेट और टाइम शेयर किया है. इसे 4 अप्रैल की शाम 7 बजे उतारा जाएगा. वनप्लस ने कैप्शन में इस फोन की टीजर वीडियो Larger Than Life हैशटैग के साथ शेयर किया है. टीजर वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फोन के साथ-साथ कंपनी OnePlus Nord Buds 2 भी लॉन्च कर सकती है. फोन के अब तक लीक हुए फीचर्स के मुताबिक, ये ब्रांड का पहला फोन होगा, जो 108MP कैमरा के साथ आ सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
- 6.7 इंच का IPS LCD पैनल
- Full HD+ Resolution सपोर्ट
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- Qualcomm Snapdragn 694 प्रोसेसर
- 8GB RAM/128GB RAM, 128GB RAM/256GB स्टोरेज
- 5,000mAh बैटरी, 67W USB Type C
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कैमरा फीचर्स
- 108MP/50MP
- 2MP मैक्रो, 2MP डेप्थ सेंसर
- 16MP सेल्फी/वीडियो कॉलिंग
OnePlus Nord CE 3 5G भी जल्द देगा दस्तक
इस फोन के अलावा OnePlus अपना Nord CE 3 5G भी लॉन्च कर सकता है. फिलहाल कंपनी इस फोन पर काम कर रही है. ये स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace 2V के रीब्रांड वर्जन के तौर पर पेश किया जा सकता है. इसमें 6.72 इंच का Amoled डिस्प्ले मिल सकता है, जो FHD+ रेजोलूशन के सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 120Hz Refresh Rate मिलेगा. साथ ही ये MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ आ सकता है.