OnePlus11: 7 फरवरी 2023 को OnePlus भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 और अपने फ्लैगशिप TWS इअर बड्स 2 (Ear Buds 2)लॉन्च कर रहा है. OnePlus अपने इन प्रोडक्ट्स को अपने Cloud 11 Event में launch करेगा. इन दो प्रोडक्ट्स के साथ-साथ OnePlus Keyboard भी उनके साथ लॉन्च होगा. लेकिन, लॉन्च से पहले ही इन प्रोडक्ट्स के प्राइस लीक हो चुके है. प्राइस के साथ इनके फीचर्स भी लीक हुए है. आइए जानते है इसके बारे में पूरी डीटेल.

OnePlus 11 स्मार्टफोन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OnePlus 11 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 54, 999 रुपए बताई जा रही हैं. कहा जा रहा है कि 16GB + 256 GB मॉडल की कीमत 59,999 रुपए होगी. और टॉप-एन्ड मॉडल जिसकी स्पेसिफिकेशन 16GB + 512GB है, वो 66,999 रुपए का होगा. ये स्मार्टफोन्स चीन में लॉन्च हो चुके है. अगर तुलना की जाए तो चीन के हिसाब से भारत में ये स्मार्टफोन्स महंगे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि One Plus 10 के 8GB + 128GB मॉडल को कंपनी ने 66,999 रुपए में लॉन्च किया था. OnePlus 10 में 3.3x टेलीफोटो कैमरा (Telephoto Camera) और वायरलेस चार्जिंग (Wireless Charging) करने का ऑप्शन था, जो कि One Plus 11 में नहीं हैं.

OnePlus Buds Pro 2

OnePlus Buds Pro 2 भारत से पहले चीन में लॉन्च हो चूका हैं. चीन में इसकी कीमत 899 Yuan है यानी की लगभग 10,785 भारतीय रुपए और 133 US डॉलर. OnePlus Buds Pro 2 की भारत में कीमत 11,999 रुपए हो सकती है. Oppo Enco X2 से तुलना की जाए तो OnePlus Buds Pro 2 महंगे होंगे. Oppo Enco X2 भारत में जब लॉन्च हुए थे तब उनकी कीमत थी 10,999 रुपए थे और अमेज़न के रिपब्लिक डे सेल (Amazon Republic Day Parade) के दौरान ये 8,999 रुपए तक के भी बीके थे.

OnePlus कीबोर्ड

OnePlus के पहले कीबोर्ड का कंपनी ने पिछले महीने टीज़र लॉन्च किया था. ये एक मैकेनिकल और कस्टमाइज्ड कीबोर्ड (Mechanical and Customized Keyboard) होगा. इसमें हॉट-स्वैपेबल स्विच (Hot-Swappable Switch) होगा और ये फ्लेक्सिबल (Flexible) होगा.

OnePlus के इस कीबोर्ड में RGB लाइट्स, एल्युमिनियम बॉडी और गैस्केट डिज़ाइन (Gasket Design) होगा. कंपनी ने बताया कि ये कीबोर्ड एप्पल के मैक (Macbook), माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज (Windows) और लिनक्स (LINUX) सारे ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) पर आराम से काम कर लेगा. 

OnePlus Keyboard की कीमत 9999 रुपए हो सकती है. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी इस कीबोर्ड को बड़े पैमाने पर मार्च और मई 2023 के बीच में प्रोड्यूस करेगी.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें