Nokia C12 launched in India: Nokia स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HMD Global ने भारतीय बाजार में Nokia C12 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि C-सीरीज का ये स्मार्टफोन ज्यादा पावरफुल और ड्यूरेबल होगा. फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है, जो कि 2GB वर्चुअल रैम के साथ आता है. इसके अलावा फोन के फ्रंट और बैक में नाइट पोर्टेड मोड दिया गया है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस, लुक और परफॉर्मेंस के बारे में. 

Nokia C12 कैमरा और डिस्प्ले

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फोन के रियर में 8MP का कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में 5MP कैमरा दिया गया है. फोन में एंड्रॉयड TM 12 (गो एडिशन) दिया गया है, जो 20% एक्स्ट्रा स्टोरेज मुहैया कराता है, जिससे यूजर्स गानों और पिक्चर के स्टोर कर पाएंगे. फोन में 6.3 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है. साथ ही फोन में एक्सट्रा स्टोरेज मिलेगी. 

Nokia C12 में मिलेगी दमदार बैटरी लाइफ

इस स्मार्टफोन में लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी, जिसमें एड फ्री एंड्रॉयड एक्सपीरियंस मिलेगा. डिजाइन की बात करें, तो ये यूरोपियन डिजाइन के साथ आता है. खास बात ये है कि ये फोन 1 साल के लिए रिप्लेसमेंट पॉलिसी के साथ आता है. फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर सपोर्ट के साथ वर्चुअल मेमोरी एक्सटेंशन दिया गया है, जो यूजर्स एक्सपीरियंस को इन्हैंस करता है. 

Nokia C12 स्टोरेज

नोकिया के इस स्मार्टफोन में 2GB वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है. साथ ही 32GB की स्टोरेज मिलती है. इसका बेस वेरिएंट 2GB RAM और 64GB Storage दिया गया है. इसमें 2GB एडिशनल मेमोरी स्टोरेज मिलेगा. फोन 256GB एडिशनल मेमोरी सपोर्ट के साथ आता है. 

Nokia C12 फोन की कीमत और ऑफर्स

नोकिया सी12 की फर्स्ट सेल 17 मार्च,2023 से शुरू होगी. इसे ग्राहक ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीद सकते हैं. फिलहाल फोन को इंट्रोडक्ट्री प्राइस 5,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. कलर ऑप्शंस की बात करें, तो इसे आप Dark Cyan, Charcoal और लाइट मिंट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.