iPhone 15: एप्पल लवर्स के लिए खुशखबरी है. iPhone बनाने वाली कंपनी Apple अपने आने वाले फ्लैगशिप फोन iPhone 15 में बेहतर लो लाइट परफॉरमेंस के लिए Sony के अत्याधुनिक इमेज सेंसर का इस्तेमाल कर सकती है. MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, Sony का इमेज सेंसर स्टैंडर्ड सेंसर की तुलना में दोगुना pixel देगा, जिससे अंडरएक्सपोजर और ओवरएक्सपोजर को कम करने के लिए अधिक रोशनी कैप्चर करने में सक्षम होगा. जैसे बता दें कि मजबूत बैकलाइटिंग वाली स्थितियों में iPhone 15 किसी भी व्यक्ति के चेहरे को अधिक प्रभावी ढंग से कैप्चर कर सकता है.

टाइटेनियम चेसिस का होगा इस्तेमाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MacRumors की रिपोर्ट में अभी इस बात को स्पष्ट नहीं किया गया है कि नए सेंसर तकनीक को सभी iPhone मॉडल में दिया जाएगा या इसे केवल हाई-एंड iPhone 15 Pro मॉडल तक ही सीमित किया जाएगा. पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया गया था कि iPhone 15 में घुमावदार रियर किनारों के साथ टाइटेनियम चेसिस का इस्तेमाल किया जाएगा, जो इसके मौजूदा स्क्वायर ऑफ डिजाइन को बदल देगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

iPhone 15 में होंगे ये बदलाव

इसके पहले अक्टूबर में यह बताया गया था कि iPhone 15 सीरीज में चार मॉडल शामिल होंगे, जिनमें iPhone 14 की तुलना में कई बड़े अंतर होंगे. इनमें से सभी फोन में USB-C चार्जिंग पोर्ट होगा. Apple अपने 2023 iPhone 15 रेंज के लिए चार मॉडल तैयार करेगा.

Apple के एनालिस्ट मिंग-ची कू के अनुसार, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल में 3.2 USB और थंडरबोल्ट 3 सपोर्ट के साथ एक USB-C पोर्ट की सुविधा दी जाएगी. IANS की रिपोर्ट के अनुसार, थंडरबोल्ट 3 पोर्ट में 40 जीबीपीएस की बैंडविड्थ सुविधा मिलेगी. थंडरबोल्ट पोर्ट सपोर्ट से उम्मीद है कि वो अपनी अच्छी परफॉर्मेंस दे और तेज डेटा ट्रांसफर प्रदान करें, जो यूजर्स को बड़ी फाइलें ट्रांसफर करने की सुविधा देगा.