iOS 16 Update: अगर आप एक iPhone यूजर है और आपको iOS 16 अपडेट करने पर दिक्कतें आ रही हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. बता दें, Apple आईफोन 14 और आईफोन 13 यूजर्स ने जब से अपने फोन में iOS 16 अपडेट किया है, तभी से उन्हें कई बग्स और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ यूजर्स का कहना है कि फोन में एनिमेशन बार-बार फ्रीज हो रहा है और डिवाइस भी बंद हो रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, इसकी शिकायत iPhone यूजर्स बार-बार कर रहे हैं. iOS 16 अपडेट को इसी साल रोल आउट किया है, जिसमें कंपनी ने कई दमदार फीचर्स पेश किए थे. लेकिन जैसे ही यूजर्स ने इसे अपडेट किया, तभी से उनकी बैटरी ज्यादा खर्च होने लगी और डिवाइस बंद होने लगी. दरअसल कुछ आईफोन यूजर्स हैं, जिन्हें iOS 16.1 अपग्रेड करने पर दिक्कते आ रही है. आइए जानते हैं यूजर्स को किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

डिस्प्ले नहीं कर रही रिस्पॉन्ड

जिन iPhone यूजर्स ने अपने फोन में लेटेस्ट iOS 16 अपडेट किया है, उनके फोन की डिस्प्ले काम नहीं कर रही है. इसकी को लेकर यूजर लगातार शिकायत कर रहे हैं. इसका एक वीडियो Phone Arena ने पोस्ट किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि iPhone 14 Pro का डिस्प्ले स्पॉटलाइट सर्च मेन्यू में फ्रीज हो जाता है. जब यूजर इसे क्विट करने की कोशिश करता है, तब भी फोन रिस्पॉन्ड नहीं करता है. 

अपग्रेड करने पर ग्रीन हुई स्क्रीन

iOS 16 अपडेट के बाद जो दिक्कतें आईं, उसको लेकर यूजर्स ने ट्विटर पर जमकर शिकायत की. ये दिक्कत iPhone 13 यूजर के साथ आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन इस्तेमाल करते-करते फोन की स्क्रीन बार-बार ग्रीन हो रही है. 

वारंटी में है फोन तो जल्द कराएं रिप्लेस

अगर आपका फोन वारंटी में है, तो हम आपको सलाह देंगे की इसे जल्द से जल्द ठीक कराएं. लेकिन जिस यूजर ने इसकी शिकायत की, उनका फोन वारंटी में नहीं है. ऐसे में ये अपडेट आपका खर्च बढ़ा सकता है. 

iPhone में मिला बग

ट्विटर पर कई यूजर्स ने स्पॉटलाइट सर्च को लेकर ट्वीट किया है. यूजर्स का कहना है कि iOS 16.1 अपडेट करते ही उन्हें स्पॉटलाइट सर्च से जुड़ा बग दिख रहा है. अपडेट करने पर यूजर्स को ऑल टाइम होन स्क्रीन पर सर्च बटन शो हो रहा है. 

बता दें, ऐसी दिक्कतें केवल iPhone 13 और iPhone 14 Pro में नजर आ रही है. ऐसे कुछ बग्स हैं, जिसको लेकर कई यूजर्स रिपोर्ट कर चुके हैं. उम्मीद करते है कि कंपनी जल्द ही इसका सॉल्यूशन निकालेगी.