Samsung Galaxy Unpacked Event: सैमसंग अपना मोस्ट अवेटेड इवेंट गैलेक्सी अनपैक्ड (Galaxy Unpacked) इवेंट ऑर्गेनाइज करने जा रहा है. इस इवेंट का आयोजन 1 फरवरी रात 11:30 बजे से हो रहा है. हर बार की तरह इस बार भी कंपनी कुछ धमाकेदार पेश करने वाली है. ऐसी चर्चा है कि इस बार कंपनी भारतीय बाजार में अपनी सैमसंग गैलेक्सी ए23 सीरीज (Samsung Galaxy S23 Series) लॉन्च होने वाली है. ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही फोन्स से जुड़े कुछ लीक्स सामने आ चुके हैं. अब एक पोस्टर सामने आया है, जिसमें अपकमिंग मोबाइल फोन्स के प्रोसेसर के बारे में पता लगा है. 

इस प्रोसेसर से लैस होगी Samsung Galaxy S23 सीरीज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माय स्मार्टप्राइस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी सीरीज से जुड़ा एक पोस्टर लीक हुआ है. इस लीक पोस्टर में देखा जा सकता है कि सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज में क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया जा सकता है. वहीं इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि इस फोन में पॉपुलर एंड्रॉयड मोबाइल गेम Wreckfest को शामिल किया जा सकता है, जो की एक कार गेम है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Samsung Galaxy S23 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशंस

रिपोर्ट्स के अनुसार, सैंमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में 6.8 इंच का QHD+ Amoled डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसकी स्क्रीन कवर्ड होगी और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा स्मार्टफोन में 200MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसके अलावा इन फोन्स में आपको 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 45W फास्ट चार्जिंग के मदद से चार्ज किया जा सकता है. 

इसके अलावा गैलेक्सी 23 और गैलेक्सी S23 Plus में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें 50MP का मेन लेंस, 12 मैगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद होगा. वहीं सेल्फी के लिए इन फोन्स में आपको 12MP का कैमरा मिलेगा. सैमसंग गैलेक्सी S23 प्लस में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी, जबकि S23 में 6.1 इंच की स्क्रीन दी जाएगी.

Samsung Galaxy S23 बैटरी 

गैलेक्सी एस23 में 3900mAh की बैटरी होगी, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. वहीं सीरीज का मिड मॉडल यानी गैलेक्सी एस23 प्लस फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4700mAh बैटरी के साथ आएगा. 

Samsung Galaxy S23 Series की कीमत

लीक्स के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज की शुरुआती कीमत 60 से 70 हजार रुपए के आस-पास हो सकती है. लेकिन ओरिजनल प्राइस की जानकारी केवल लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी.