Flipkart Diwali Sale: iPhones पर ऑफर्स की भरमार, सस्ते में मिल रहे हैं ये दमदार मॉडल्स- बंपर छूट का आज ही उठाएं फायदा
Flipkart diwali sale: फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल साइट पर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर 80% छूट दी गई है. अगर आप सस्ते में iPhone के इन मॉडल्स को खरीदना चाहते हैं तो चेक करें ऑफर्स.
Flipkart Diwali Sale: दीवाली का मौका है ऐसे में ई-कॉमर्स साइट पीछे कैसे रह सकती हैं. जी हां हम यहां बात कर रहे हैं दीवाली सेल की. फ्लिपकार्ट अपने कस्टमर्स के लिए iPhones पर तगड़ी सेल लेकर आया है. इस सेल का मज़ा आप 16 अक्टूबर तक उठा सकते हैं. इसमें कई सारे प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट दी जा रही है. फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल साइट पर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर 80% छूट दी गई है. आइए जानते हैं iPhones पर मिल रहे छूट के बारे में.
iPhones के कई मॉडल्स पर बंपर छूट
फ्लिपकार्ट की तरफ से जारी पिछली सेल में iPhones पर भारी छूट दी गई थी. ऐसे में अगर आप बीती सेल में छूट का फायदा नहीं उठा पाएं हैं, तो आपको एक बार फिर सस्ते में आईफोन खरीदने का मौका मिल रहा है. (Flipkart Diwali Sale) आइे जानते हैं डील.
Flipkart की दीवाली सेल से आप iPhone 13 को सस्ते में यानी 60 हजार रुपए से कम में खरीद सकते हैं. iPhone 13 को फ्लिपकार्ट से आप 59,990 रुपए में खरीद सकते हैं. (iPhone 13 on Discount) इसे आप और भी कम कीमत में यानी बैंक ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं.
दीवाली सेल पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट
कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में Apple A15 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यही चिपसेट आपको आईफोन 14 में भी मिलेगा. इसके अलावा iPhone 12 Mini पर भी आप छूट का फायदा उठा सकते हैं. (iPhone 12 on Discount) फ्लिपकार्ट दीवाली सेल में आप इस फोन को 33,740 रुपए में खरीद सकते हैं.
इसके अलावा Apple iPhone 11 को आप सस्ते में खरीद सकते हैं. इसे ई-कॉमर्स साइट पर 35,990 रुपए में लिस्ट किया गया है, जिसे बैंक ऑफर्स या एक्सचेंज ऑफर्स के साथ सस्ते में खरीदा जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें