iPhone 14 Price Dropped: अगर iPhone सस्ता मिल जाए, तो क्या बात है. कई लोग ऐसे होते हैं, जो आईफोन खरीदने की चाह तो रखते हैं, लेकिन उसकी बढ़ती कीमत के चलते उसे खरीद नहीं पाते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे ऑफर्स बताएंगे, जिसके बाद आप Apple के लेटेस्ट iPhone 14 को खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 पर तगड़ी छूट मिल रही है. ये फ्लैगशिप फोन आपको iPhone 13 की कीमत पर मिल रही है. iPhone 14 आपको उसके ओरिजनल प्राइज (79,900) से कम में मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 70,000 रह गई है. इस पर 15,000 रुपए तक की छूट मिल रही है. आइए जानते हैं क्या है ऑफर. 

iPhone 14 पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईफोन 14 की ओरिजनल कीमत 79,900 है. लेकिन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से आप इसे 68,999 रुपए में खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं...इसको और सस्ते में खरीदा जा सकता है. Flipkart ने इस आईफोन पर 11,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट दिया है. अगर आप पेमेंट के लिए HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आप आईफोन 14 को 64,999 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं.

इस बैंक कार्ड पर 4,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर है. ये ऑफर केवल 128GB स्टोरेज मॉडल पर दिया जा रहा है. (iPhone on discount) iPhone 13 भारत में 61,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ बिक रहा है. Apple उसी iPhone को अपने ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से 69,999 रुपए में बेच रहा है. लिहाजा ग्राहकों को इस डिवाइस पर भी बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है.

एक्सचेंज ऑफर पर भी खरीद सकते हैं फोन

इसके अलावा कस्टमर्स iPhone 14 को एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं. ये खास ऑफर उन ग्राहकों के लिए जो अपने आईफोन को अपग्रेड भी करना चाहते हैं और पैसा भी बचाना चाहते हैं. पुराने फोन की एक्सचेंज वेल्यू तभी लागू हो सकती है जब आपके डिवाइस की कंडीशन एक दम सही हो, यानि उसकी डिस्प्ले, कैमरा या फोन में कुछ भी खराब नहीं होना चाहिए. ऐसा होना इसलिए जरूरी है, क्योंकि जितनी फोन की कंडीशन अच्छी होगी, उतनी उसकी एक्सचेंज वेल्यू अच्छी होगी. 

क्या है iPhone 14 में खास

iPhone 14 को इंडिया मार्केट में पिछले साल ही लॉन्च किया गया था. इस लाइनअप में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल थे. iPhone14 कैमरा अपने रियर कैमरे में फोटोनिक इंजन को शामिल करने के कारण कम रोशनी वाली फोटोग्राफी कर सकता है.

हालांकि, बेहतर रोशनी की स्थिती में फोटोग्राफी iPhone 13 और iPhone 14 की तरह ही रहती है. ऐसी चर्चा है कि iPhone 14 के लॉन्च के बाद अब Apple iPhone 15 की एंट्री कर सकती है. आप फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जाकर आईफोन 14, पर्पल कलर, 128 GBवेरिएंट को सर्च कर इन डील्स को चेक कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें