Apple iPhone Discount: फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग्स डेज सेल चल रही है. इस सेल की शुरुआत 16 दिसंबर को हुई थी, जो कि 21 दिसंबर को खत्म हो जाएगी. इस सेल में कई सारे स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त छूट मिल रही है. इनमें Apple iPhone 13 भी शामिल है, जिस पर धांसू डिस्काउंट मिल रहा है. इस सेल में न केवल एप्पल के हेंडसेट पर, बल्कि Samsung, Realme और अन्य कई बड़े ब्रांड के हैंडसेट पर छूट मिल रही है. आइए जानते हैं आईफोन को सस्ते (iPhone on Discount) में कैसे खरीदा जा सकता है. 

एप्पल आईफोन 13 ऑफर (Apple iPhone 13 offer)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग्स डेज सेल में फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज में, 128 जीबी स्टोरेज वाला ऐप्पल आईफोन 13 मूल कीमत पर 7000 रुपये की छूट के बाद 62,999 रुपये में लिस्ट है. ई-कॉमर्स साइट ने क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट देने के लिए एसबीआई बैंक के साथ साझेदारी की है. इसके अलावा, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्डधारक भी 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं.

फ्लिपकार्ट Apple iPhone 13 पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. खरीदारी के समय अपने पुराने स्मार्टफोन को स्वैप करने पर अधिकतम 17,500 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि आपके फोन का एक्सचेंज वैल्यू क्या मिलेगा यह आपके फोन के ब्रांड और स्थिति पर निर्भर करता है. इनके साथ, फ्लिपकार्ट आसान खरीदारी विकल्प भी दे रहा है, जिसमें ईएमआई और नो-कॉस्ट ईएमआई 10,500 रुपये से शुरू हो रहा है.

Apple iPhone 13 के फीचर्स

1. Apple iPhone 13 A15 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है, जो iPhone 14 को पावर देता है.

2. यह 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है.

3. डिवाइस तीन स्टोरेज मॉडल – 128GB, 256GB और 512GB में आ रहा है.

4. यह छह रंगों में आता है: प्रोडक्ट रेड , ब्लू , ग्रीन, पिंक, स्टारलाइट व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक

5. आईफोन में सेल्फी के लिए 12MP कैमरा, 12MP वाइड और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर रियर पैनल के साथ आता है.

6. स्मार्टफोन सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ आता है.

7. ऐपल का दावा है कि डिवाइस वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है.

8. iPhone 13 में 5G, 4G VoLTE, 4G LTE, UMTS, GSM, Wi-Fi 6 (802.11ax) सहित 2×2 MIMO और ब्लूटूथ संस्करण 5.0 सहित विभिन्न कनेक्टिविटी विकल्प हैं.

9. डिवाइस iOS15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और लेटेस्ट iOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए योग्य है.

10. ऐपल का दावा है कि उसने पुराने मॉडल के मुकाबले आईफोन 13 में बड़ी बैटरी दी है.